Friday, May 31, 2019

ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम के नारे, हिरासत में लिए गए 10 युवा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को उस समय अपना आपा खो बैठीं जब कुछ लोगों के एक समूह ने 'जय श्री राम' के नारे लगाये. बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भाटपारा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं. इस घटना के बाद 10 युवाओं को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया गया. इसके साथ ही स्थानीय इंस्पेक्टर का भी तबादला कर दिया गया है.

from Videos http://bit.ly/2MiNBsh

Sonia Gandhi Elected Leader Of New Congress Lawmakers

Sonia Gandhi has been chosen the chairperson of the Congress's elected parliamentarians at the meeting of the party's parliamentary committee this morning. Former Prime Minister Manmohan Singh proposed her name. The suspense is now over whom the chairperson names as the leader of the party in parliament - her son Rahul Gandhi, who wants to step down as the party chief, or another member.

from Videos http://bit.ly/2WzplWV

ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव से खास बातचीत

गुना लोकसभा सीट पर डेढ़ लाख वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर संसद पहुंचे केपी यादव ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जीत हार का फैसला जनता करती है. यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है.

from Videos http://bit.ly/2KgUbgt

अपनी सादगी को लेकर चर्चा में रहे प्रताप सारंगी बोले- निष्ठापूर्वक करूंगा अपना काम

मोदी मंत्रिमंडल में ओडिशा के बालासोर से जीतने वाले प्रताप चंद्र सारंगी को सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग का राज्य मंत्री बनाया गया है. इनके पास पशुपालन और डेयरी का मंत्रालय भी है. उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वे अपना काम पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे.

from Videos http://bit.ly/2WEGi20

Rahul Gandhi Writes To Kerala Chief Minister On Wayanad Farmer Suicide, Gets Swift Response

Rahul Gandhi, in his first act as lawmaker from Kerala's Wayanad, wrote to the state Chief Minister asking for an inquiry into a farmer suicide. And he received a prompt response, urging him to raise the subject in parliament.

from Videos http://bit.ly/2W5Zb9R

Honda CB300R First Ride Review

While Honda launched the CB300R a few months ago it is now that we finally get a chance to ride the motorcycle. It is priced at Rs. 2.41 lakh (ex-showroom, Delhi) and could definitely act as a shot in the arm for HMSI, who until now, did not have a good presence in the 200 - 400 cc segment. It is a handsome looking motorcycle and will go up against the likes of the KTM 390 Duke and the BMW G 310 R.

from Videos http://bit.ly/30YBaFC

ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव से खास बातचीत

गुना लोकसभा सीट पर डेढ़ लाख वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर संसद पहुंचे केपी यादव ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जीत हार का फैसला जनता करती है. यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है.

from Videos http://bit.ly/2W2rRRf

केंद्र सरकार में शामिल नहीं होगी JDU, ज्यादा मंत्रालय पर अटका मामला

जनता दल यूनाइटेड अब केन्द्र सरकार में शामिल नहीं होगी. ये घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में की और साथ-साथ ये भी कह डाला बिहार में जनादेश जनता ने किसी के नाम पर नहीं दिया हैं. शुक्रवार को पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि जेडीयू केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं होने जा रही. उन्होंने माना कि उन्होंने आनुपातिक प्रतिनिधित्व की मांग की थी लेकिन बीजेपी सांकेतिक प्रतिनिधित्व देने की बात करती रही. नीतीश ने दो टूक शब्दों में यह भी कहा है कि ये जीत किसी एक आदमी की जीत नहीं है.

from Videos http://bit.ly/30YBa8A

पदभार संभालने से पहले वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय में अपना पदभार संभालने से पहले दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ तीनों ही सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे.

from Videos http://bit.ly/2EOFm13

Rajnath Singh Visits War Memorial Before Taking Over As Defence Minister




from Videos http://bit.ly/2wsl4Gb

Hyderabad Police's One-Of-A-Kind Initiative To Help Women And Children

Crimes against women are on the rise inside and outside home. 'Bharosa', a-one-of-a-kind initiative by Hyderabad Police, is a support centre for women and children affected by violence. Along with services like women helpline, counselling and therapy, medical and judiciary, all under one roof, it is registered as a society run by professionals. 'Bharosa' aims to ensure women and children are not re-victimised and get all the help they need to get justice.

from Videos http://bit.ly/2EKDtm6

मोदी सरकार में कैलाश चौधरी सरप्राइज इंट्री

मोदी सरकार में बाड़मेर से कैलाश चौधरी की सरप्राइज इंट्री हुई है. उन्होंने बाड़मेर में मानवेंद्र सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराकर सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया. वो भी तब जब दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हार गए थे. लेकिन वो पहली बार सांसद बने और मंत्री भी बन गए. यहां उनके राजनीतिक करियर ने बड़ा मोड़ लिया है.

from Videos http://bit.ly/2JOa0fe

मोदी मंत्रालय से जेडीयू की दूरी पर केसी त्यागी से खास बातचीत

कहा ये जा रहा है कि लोजपा की पार्टी की 6 सीटें आई तो उन्हें भी एक मंत्री पद और 16 सीटें हासिल करने वाली जेडीयू को भी एक मंत्री पद. तो यह फॉर्मूला नीतीश कुमार को मंजूर नहीं है. इस संबंध में जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की.

from Videos http://bit.ly/2QAkgbv

काम का पुरस्कार मिला: नकवी

नई टीम मोदी में जिन पुराने चेहरों का वापसी हुई है और जिन चेहरों को सबसे पहले फोन गया है उनमें से एक हैं मुख्तार अब्बास नकवी. पिछली बार अल्पसंख्यक मंत्रालय देख रहे थे और कई और मंत्रालय का भी उनके पास जिम्मा था. एक बार फिर से वो कैबिनेट मंत्री बन रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की.

from Videos http://bit.ly/2JUvhUH

साइकिल से शपथ लेने पहुंचे मनसुख मांडविया

मनसुख मांडविया गुरुवार को नए अंदाज में राष्ट्रपति भवन पहुंचे. साइकिल पर सवार होकर वो यहा पहुंचे. पिछली बार मोदी सरकार में वो परिवहन राज्यमंत्री थे और इस बार उनका प्रमोशन हुआ है और उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. उनकी क्या प्राथमिकता है इस संबंध में उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत की.

from Videos http://bit.ly/2I9HbGR

अमित शाह को गृह और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय, देखें मनोरंजन भारती की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटावारा कर दिया है. अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया है. इस लिहाज से सरकार में उनकी भूमिका एक तरह से नंबर दो की होगी. इसके साथ ही एनडीए-1 में गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह को अब रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है और वित्त मंत्रालय अब निर्मला सीतारमण को दिया गया है. देखिए मनोरंजन भारती की रिपोर्ट...

from Videos http://bit.ly/2wuifo7

Big 4 Announced: Home Minister Amit Shah, Nirmala Sitharaman Gets Finance

Prime Minister Narendra Modi has picked his closest aide Amit Shah as Home Minister in the new government. Rajnath Singh will be Defence Minister and Nitin Gadkari will be Minister of Road Transport and Highways. Nirmala Sitharaman will be Finance Minister and Minister of Corporate Affairs. Smriti Irani will be Minister for Women and Child Development.

from Videos http://bit.ly/2ww5Gsc

प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ने ली शपथ

पीएम मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है. राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम एक भव्य शपथ समारोह हुआ, जिसमें करीब 8000 मेहमान पहुंचे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.

from Videos http://bit.ly/2YZmWm4

Alliance "Working Better" After Rout, HD Kumaraswamy Assures Rahul Gandhi

Rahul Gandhi made it clear he would not continue as Congress president to Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy, who called on him on Thursday and urged him to reconsider, say sources. Mr Kumaraswamy, who met with the Congress chief before attending Prime Minister Narendra Modi's grand oath ceremony, urged him to not to quit but Rahul Gandhi remained firm, say sources. He reportedly said the Congress should pick a new president but that he would not go away and would help the next chief.

from Videos http://bit.ly/2JQncQv

दिल्ली से इकलौते मंत्री हर्षवर्धन

इस बार दिल्ली से एक ही नेता को मोदी कैबिनेट में जगह मिल पाई है और वो है चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की.

from Videos http://bit.ly/2QCJHcd

नई कैबिनेट में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ नहीं

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जो पिछली सरकार में स्टार मंत्री रहे. उन्होंने काफी अच्छा काम भी किया था. लेकिन इस बार वो मोदी और शाह की पसंद नहीं बन पाए और मंत्रिमंडल से बाहर हो गए. अब अटकलें लग रही हैं कि शायद पार्टी राजस्थान में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है.

from Videos http://bit.ly/2JJX8Xi

Karambir Singh Is The New Navy Chief

Karambir Singh takes over as the Chief of the Naval Staff from Admiral Sunil Lanba who retires today after four decades of distinguished service. With a career spanning over 37 years, Karambir Singh served as the Vice Chief of Naval Staff at the headquarters in New Delhi before moving to Vishakhapatnam last year as the Eastern Naval Commander. After his appointment as Navy Chief, Karambir Singh said that his endeavour would be toward providing the nation a Navy that is strong, capable and which is ready to meet any security challenge in the maritime domain. "It is a matter of great honour and pride for me to take charge as the 24th Chief of Naval Staff. My predecessors with their perseverance have made sure that the Navy has a very solid foundation and reaches new heights," said Karambir Singh.

from Videos http://bit.ly/2QFZeby

Thursday, May 30, 2019

Millie Bobby Brown & Vera Farmiga On Godzilla: King of the Monsters

Godzilla: King of the Monsters actors Millie Bobby Brown and Vera Farmiga talk about the action-adventure. Vera also spoke about what Millie is like on set.

from Videos http://bit.ly/2EGVj9l

नवजोत सिंह सिद्धू की सफाई

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब में ही मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, जिनके आपसी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं. पंजाब के शहरी विकास मंत्री सिद्धू ने अपने विभाग के कामकाज को लेकर सफाई पेश की है. साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना भी साधा.

from Videos http://bit.ly/2Xj6KeK

शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों की एनडीटीवी से खास बातचीत

आरपीआई नेता रामदास अठावले ने गुरुवार को केंद्रीय राजमंत्री पद की शपथ ली. दोबारा मंत्री बनने पर उन्होंने खुशी जताई. एनडीटीवी से रामदास आठावले ने इस संबंध में खास बातचीत की. इसके अलावा अन्य मंत्रियों ने भी एनडीटीवी से खास बातचीत की.

from Videos http://bit.ly/2EKa3UW

Top Leaders Of India Inc, Bollywood Celebs Attend PM Modi's Oath Ceremony

Top industrialists, spiritual gurus, and Bollywood celebrities were among over 8,000 attendees at Prime Minister Narendra Modi's swearing-in ceremony. The ceremony, which also saw 57 council of ministers take oath, was held at the forecourt of the Rashtrapati Bhavan on Thursday evening. President Ram Nath Kovind administered the oath to the ministers, led by PM Modi.

from Videos http://bit.ly/2Xfxm0p

Terrorist Killed In Encounter In Jammu And Kashmir's Shopian

A terrorist was killed in an ongoing encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Shopian district on Friday, police said. Security forces launched a cordon and search operation in Dragad Sugan area of south Kashmir following a tip-off about the presence of terrorists, the official said. As the forces carried out searches, terrorists fired upon them, leading to the encounter, he added.

from Videos http://bit.ly/2HOacJi

Sensex Jumps Over 250 Points To Cross 40,000 Mark

Domestic stock markets started Friday's session on a higher note, ahead of the release of GDP or gross domestic product data by the government. The S&P BSE Sensex rose as much as 253.55 points to 40,085.52 in early trade, and the NSE Nifty index climbed to 12,022.10, up 76.2 points from the previous close. Strength in financial, information technology and metal stocks supported the markets.

from Videos http://bit.ly/2WcqJiR

At 46.8 Degrees, Delhi Records Hottest May Since 2013

Heat wave conditions scorched the national capital Thursday, with the Palam Observatory registering a high of 46.8 degrees Celsius, the maximum temperature recorded in May since 2013. The Palam Observatory had recorded a high of 47.2 degrees Celsius in May 2013.

from Videos http://bit.ly/2I7WYWC

PM Modi's New Cabinet To Meet This Evening, Suspense Over Portfolios




from Videos http://bit.ly/2Wc69iy

Mamata Banerjee, On Video, Loses Cool Again Over "Jai Shri Ram" Chants

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee lost her temper for the second time this month as a group of people chanted "Jai Shri Ram" slogan as she drove past. This time, like the last, she got off her car and reprimanded the people. But when she was getting in again, the slogans started again. This time, she charged at the people, calling them "criminals", "outsiders" and worse. She even borrowed a dialogue from a film called "MLA Fatakeshto" that starred Mithun Chakrabarty - one in which he threatened rivals with dire consequences.

from Videos http://bit.ly/2KdKboc

सिटी सेंटर: नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, सरकार में शामिल नहीं जेडीयू

ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. शपछ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता दिया गया था. जेडीयू ने साफ कर दिया है कि उनका कोई भी नेता सरकार में शामिल नहीं होगा. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार से कोई नाराजगी नहीं है. बिहार में साथ रहकर काम करेंगे.

from Videos http://bit.ly/2IdlE01

After "Jai Sri Ram" Slogans, Mamata Banerjee Invokes Mithun Chakrabarty

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee lost her temper for the second time this month as a group of people chanted "Jai Shri Ram" slogan as she drove past. This time, like the last, she got off her car and reprimanded the people. But when she was getting in again, the slogans started again. This time, she charged at the people, calling them "criminals", "outsiders" and worse. She even borrowed a dialogue from a film called "MLA Fatakeshto" that starred Mithun Chakrabarty - one in which he threatened rivals with dire consequences.

from Videos http://bit.ly/2wuRRKB

नीतीश कुमार बोले- केंद्र में सांकेतिक भागीदारी की आवश्यकता नहीं है

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. यह शपथ ग्रहण समारोह कई कारणों से जाना जाएगा और साथ-साथ एक सहयोगी जनता दल यूनाइटेड द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार करने के लिए भी जाना जाएगा. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा, 'सांकेतिक भागीदारी केंद्र में हो, ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. हम लोगों के यहां किसी तरह का भ्रम नहीं है, सब पूरी मजबूती से साथ हैं. ऐसा मत समझिए कि किसी को कोई तकलीफ है.'

from Videos http://bit.ly/2JL1LAt

रवीश की रिपोर्ट: धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया डराने का आरोप

ममता बनर्जी पहले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने का मन बना रही थीं, लेकिन जब उनको पता चला कि बीजेपी उन पर राजनीतिक हिंसा का इल्ज़ाम लगा रही है और ऐसी हिंसा के पीड़ित परिवारों को भी शपथ ग्रहण समारोह में ले जा रही है तो उन्होंने जाने के इनकार कर दिया. ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडे उनके लोगों को डरा-धमका रहे हैं.

from Videos http://bit.ly/2QIAjUR

रवीश की रिपोर्ट : पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कूटनीति?

पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ली थी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मेहमान थे. तब सार्क देशों को न्योता गया था. उन दिनों प्रधानमंत्री मोदी नवाज़ शरीफ़ पर इतने मेहरबान थे कि उनके जन्मदिन पर अनायास पाकिस्तान जा पहुंचे. बेशक, ये एक अच्छा क़दम था जिसकी हमने भी तारीफ़ की थी. लेकिन भारत-पाक रिश्तों को पुराने संदेहों से घिरने में ज़्यादा समय नहीं लगा. आज की तारीख़ में लगभग अनबोले जैसी हालत है. पुलवामा और बालाकोट तनाव के नए बिंदु हैं. चुनावों में भी मोदी बार-बार कहते रहे कि वो घुस कर मारने में भरोसा करते हैं. जाहिर है, निशाने पर पाकिस्तान ही था. तो इस बार शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान ग़ायब रहा, सार्क की जगह बिम्सटेस्क के देश आ गए. सार्क का नाम तो फिर भी लोगों ने सुना था, ये बिम्सटेक क्या बला है, ये कम लोगों को मालूम था. दिलचस्प ये है कि सार्क और बिम्सटेक में बस दो देशों का अंतर है.

from Videos http://bit.ly/2EHZiCG

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : सत्ता होती है हमारी सोच पर हावी

शपथ ग्रहण समारोह का अपना जलवा होता है. आम लोगों के जीवन से जुड़े मंत्रालयों को हम मीडिया वाले कितना महत्व देते हैं. देश भर में सूखा है मगर जल संसाधन मंत्रालय किसे मिला इस पर नज़र कम रहती है, गृह मंत्रालय किसे मिला इसके चक्कर में ही सभी रहते हैं. सत्ता हमारी सोच पर हावी होती है. उस सोच तक सत्ता पहुंचती है कैसे इसकी एक मिसाल है शपथ ग्रहण.

from Videos http://bit.ly/2QBseRs

Over A Dozen New Faces In PM Modi’s Council Of Ministers

Prime Minister Narendra Modi and his council of ministers today took oath of office at a function at Rashtrapati Bhavan. The portfolios of the ministers have not been announced yet. The big question, however, is, how would the new government deliver on challenges the country is facing currently?

from Videos http://bit.ly/2Xgl1ZP

अमित शाह का 2007 का इंटरव्‍यू रवीश कुमार के साथ...

2007 का साल था. मैं नया नया रिपोर्टर था. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे. मेरी तैनाती अमित शाह के घर पर हुई थी. 2014 के बाद से मेरी अमित शाह से कोई मुलाकात नहीं. इस बार जब 2019 में नतीजे आ रहे थे जब बीजेपी ने चैनलों में भेजने के लिए 48 प्रवक्ताओं के जो रोस्टर बनाए थे उसमें एक भी प्रवक्ता का नाम मेरे कार्यक्रम के लिए नहीं था मगर मैं 2007 के साल में अमित शाह के घर में था. बिल्कुल भीतर. उसी लाल माइक के साथ. अमित शाह जब अपनी मां का आशीर्वाद लेकर मतगणना केंद्र जा रहे हैं, उनके पांव छू रहे हैं तब मैं अमित शाह के घर के भीतर था. मैं आपको दिखाना चाहता हूं. रिजल्ट से पहले अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को दो तिहाई सीटें आएंगी और रिज़ल्ट भी ऐसा ही हुआ था.

from Videos http://bit.ly/2EMKoeC

PM Modi Begins New Term With 57 Ministers

Prime Minister Narendra Modi took oath for the second time today after a spectacular victory in the national election a week ago. Over 50 ministers joined him in the swearing-in held at the Rashtrapati Bhavan in the presence of 8,000 guests including world leaders, dignitaries, politicians, celebrities and industrialists. PM Modi, 68, walked to the podium for his oath to chants of "Modi, Modi" from the audience. The two other leaders who were cheered loudly by the crowd were Amit Shah and Smriti Irani.

from Videos http://bit.ly/2I85Nji

The Biggest Stories Of May 30, 2019




from Videos http://bit.ly/2WkOZ2w

किरेन रिजीजू ने ली मंत्री पद की शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में गृह राज्‍य मंत्री रह चुके किरेन रिजीजू को राज्‍य मंत्री (स्‍वंत्र प्रभार) बनाया गया है. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2Id0oaD

मोदी सरकार में फिर मंत्री बने गिरिराज सिंह

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर कन्‍हैया कुमार को हराने वाले गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2WeW3NV

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी बने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. नकवी पिछली सरकार में अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री थे. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2I62rNA

PM Modi Begins New Term With 57 Ministers

Prime Minister Narendra Modi took oath for the second time today after a spectacular victory in the national election a week ago. Over 50 ministers joined him in the swearing-in held at the Rashtrapati Bhavan in the presence of 8,000 guests including world leaders, dignitaries, politicians, celebrities and industrialists. PM Modi, 68, walked to the podium for his oath to chants of "Modi, Modi" from the audience. The two other leaders who were cheered loudly by the crowd were Amit Shah and Smriti Irani.

from Videos http://bit.ly/2wrAOsS

Nitish Kumar Turns Down BJP Offer For One Spot In Cabinet

Nitish Kumar has turned down an offer for his party to join Prime Minister Narendra Modi's government, he confirmed just ahead of the oath-taking ceremony today. Mr Kumar told reporters that nobody from his party will feature in the government as he was leaving his residence in Delhi to head to Rashtrapati Bhawan where the PM was sworn in along with a council of ministers. However, he said his party, the Janata Dal United, remains a committed constituent of the NDA.

from Videos http://bit.ly/2YXTGvI

57 मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने शुरू की दूसरी पारी

नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता दिया गया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत समेत कई मंत्रियों ने शपथ ली. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2wt02Hl

प्राइम टाइम : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का दूसरा कार्यकाल शुरू

मोदी सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. उन्होंने 2014 में शिक्षक दिवस के मौके पर एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा था कि 2024 तक तो वही प्रधानमंत्री रहेंगे. बहुत कम लोग होते हैं जो सत्ता के बारे में इस तरह का राजनीतिक दावा पूरा कर देते हों. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का दूसरा कार्यकाल औपचारिक रूप से शुरू हो गया. कृषि प्रधान भारत देश में आज का दिन ईवेंट प्रधान रहा. ये तो कहिए कि मंत्रियों को फोन आने लगे वरना एंकरों के हलक सूखने लगे थे कि किनका नाम चलाएं और किनका नाम नहीं. मगर सबका ध्यान इस बात पर था कि इस मंत्रिमंडल की सबसे बड़ी ख़बर की घोषणा कब होगी. अटकलें चल रही थीं मगर कोई नहीं चला पा रहा था अमित शाह के शामिल होने की घोषणा कब होगी. तभी पौने पांच के आस पास गुजरात से एक ट्वीट आता है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू बघानी ट्वीट करते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के नेतृत्व में केंदीय मंत्रि‍मंडल में मज़बूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमाले पथदर्शक मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री अमित शाह जी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं.

from Videos http://bit.ly/2MeCTD5

हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. हरसिमरत पिछली सरकार में (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2HKYZsI

पीयूष गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय, रेल मंत्रालय जैसे विभागों को संभाल चुके पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2MeCQan

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने ली मंत्री पद की शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. पहली बार सरकार में शामिल होने वालों में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी शामिल हैं जिन्‍हें राष्‍ट्रपति ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2QETnTS

मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने प्रकाश जावड़ेकर

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. प्रकाश जावड़ेकर ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में जावड़ेकर मावन संसाधन विकास मंत्री थे. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2JLVepe

राहुल गांधी को अमेठी में मात देने वाली स्‍मृति ईरानी बनीं मोदी सरकार में मंत्री

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय संभाल चुकीं स्‍मृति ईरानी ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2QAodg4

मोदी सरकार में फिर मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.(वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2JMQFes

नितिन गडकरी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. महाराष्‍ट्र के नागपुर से सांसद डी नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गडकरी पिछली मोदी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री थे.(वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2Z4EQnx

सदानंद गौड़ा बने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. कर्नाटक से बीजेपी सांसद डी सदानंद गौड़ा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. (वीडियो सौजन्‍य : डीडी न्‍यूज)

from Videos http://bit.ly/2MhZhLU

राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. पिछली मोदी सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

from Videos http://bit.ly/2WslvPr

PM Modi Takes Oath. Amit Shah Joins Cabinet

Prime Minister Narendra Modi took his oath of office today, along with his ministers, for the second consecutive term at the Rashtrapati Bhawan after his party BJP witnessed a massive victory in the recently-concluded national elections. PM Modi and his council of ministers are being administered the oath by President Ram Nath Kovind. The dazzling oath-taking event is being held at the presidential palace Rashtrapati Bhavan and is being attended by world leaders, celebrities and politicians.

from Videos http://bit.ly/2Z0wOvL

S Jaishankar, Ex-Foreign Secretary, Joins PM Modi's Cabinet

Former foreign secretary S Jaishankar today became a part of Prime Minister Narendra Modi's council of ministers. PM Modi, after his stupendous victory in the Lok Sabha elections, took oath with his council of ministers at a grand ceremony at Rashtrapati Bhavan.

from Videos http://bit.ly/2HOFtMd

मोदी सरकार में मंत्री बने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी सरकार का हिस्सा होंगे. उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने पीएम मोदी (PM Modi) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

from Videos http://bit.ly/2YVIQq3

नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने पीएम मोदी (PM Modi) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता दिया गया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण ने भी शपथ ली.

from Videos http://bit.ly/2Key5Lm

Amit Shah, BJP Chief, Joins PM Modi's New Government

BJP chief Amit Shah -- the architect of the party's stupendous victory that enabled it to come to power at the Centre for a second term -- became the most prominent newcomer in the government of Prime Minister Narendra Modi in its second stint. PM Modi and his council of ministers took oath today at a grand ceremony at Rashtrapati Bhavan, that was attended by world leaders, celebrities and political leaders.

from Videos http://bit.ly/2WyKmkC

Narendra Modi Takes Oath As PM For Second Term




from Videos http://bit.ly/2W4kRTM

Thousands At Rashtrapati Bhavan For PM Oath Ceremony




from Videos http://bit.ly/2WxGVur

S Jaishankar, Ex- Foreign Secretary, To Join PM's Cabinet, Say Sources

Former foreign secretary S Jaishankar will be part of Prime Minister Narendra Modi's council of ministers, sources told NDTV. PM Modi, who scored stupendous victory in the Lok Sabha elections, will take oath with his council of ministers this evening at a grand ceremony at Rashtrapati Bhavan.

from Videos http://bit.ly/2QB5voP

Ministers Decided. Who Will Be The Big 4? Suspense Builds

As call-ups confirmed who will be minister in Prime Minister Narendra Modi's new government, speculation focused on the Big Four in the new cabinet - the Home Ministry, Finance Ministry, Defence Ministry and External Affairs. The names will be from the pool of top BJP leaders who are have already handled critical ministries. BJP president Amit Shah will join PM Modi's government this time, say sources. Amit Shah is credited with managing the BJP's staggeringly successful campaign, which resulted in a rich 303-seat haul for the party.

from Videos http://bit.ly/2wD3Upv

MG Hector Bookings, Ferrari SF90 Stradale, 2019 BMW S1000RR

The top automotive news of the day - MG Motor India will commence bookings of the Hector in India on June 4. Ferrari has revealed its first plug - in Hybrid sports car. BMW is all set to launched the updated S1000RRR in India.

from Videos http://bit.ly/2QxJCXr

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बनेंगे मंत्री

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet) दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ लेंगे. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी सरकार का हिस्सा होंगे और नई कैबिनेट में मंत्री बनेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार अनुभव के साथ ही युवा शक्ति नजर आएगी.

from Videos http://bit.ly/2wuH03u

Amit Shah To Join PM Modi's Cabinet: Sources

Prime Minister Narendra Modi will be sworn in this evening for a second straight term after his BJP's incredible victory in the national election. His closest aide and long-time associate Amit Shah, the BJP president, will be in his cabinet, say sources.

from Videos http://bit.ly/2QykwYo

Arjun Meghwal, Who Started Out As A Telephone Operator, Back In PM's Team

Arjun Ram Meghwal from Rajasthan is among the leaders who have received the call to be a party of Prime Minister Narendra Modi's new cabinet, hours before he takes oath for a second term in office.

from Videos http://bit.ly/30SZusj

Jagan Reddy To Skip PM Modi's Oath, Will Play Host To KCR, Stalin Instead

Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy - who took oath this morning -- and his Telangana counterpart K Chandrashekar Rao will skip the oath ceremony of Prime Minister Narendra Modi that will take place in Delhi this evening. Both leaders had accepted invitations to the ceremony and were expected to leave for Delhi this afternoon. Instead, Mr Reddy is hosting a lunch that will be attended by Mr Rao, who went to Vijaywada for the ceremony yesterday. Mr Rao was expected to leave for Delhi by a special flight at 2 pm.

from Videos http://bit.ly/2EKLuY9

Phone Call Say "You're In": Smriti Irani, Babul Supriyo On List

Prime Minister Narendra Modi will be sworn in this evening for a second straight term after his BJP's incredible victory in the national election. BJP president Amit Shah has made calls to leaders who will be ministers in the new government. They have been invited to the PM's home at 5 pm, before the swearing-in.

from Videos http://bit.ly/2VXHOrH

Kailash Choudhary, Rajasthan Underdog Who Won, Rewarded, To Be Minister

As Prime Minister Narendra Modi begins a new term, Kailash Choudhary from Rajasthan is the surprise inclusion in his government. He is among the newly elected parliamentarians to receive a call from BJP president Amit Shah, who made calls to ministerial picks ahead of the swearing in ceremony this evening. Kailash Choudhary, 40, fought one of the most challenging contests in Rajasthan, in Barmer. He defeated BJP veteran Jaswant Singh's son Manvendra Singh, who contested as a Congress candidate.

from Videos http://bit.ly/2Ka6sDc

जगन मोहन रेड्डी ने ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने वाले वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने 46 वर्षीय नेता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनकी पार्टी को विधानसभा की 175 में से 151 सीटें मिली हैं.

from Videos http://bit.ly/2JKAKgB

दिल्ली पहुंचे बंगाल में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल से खास मेहमानों को बुलाने जा रही है. बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में जिन 54 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था. इन्हें दिल्ली में ही ठहराया गया. भाजपा का आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया गया. पार्टी ने हर कार्यकर्ता के नाम के साथ बताया है कि उनकी हत्या कहां और कैसे हुई?

from Videos http://bit.ly/2KbR7Cd

कौन शामिल होगा पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह संभावित मंत्रियों को अपने निवास पर चाय पर बुलाया है. हालांकि नई कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे और किस-किस को क्या ज़िम्मेदारी मिलेगी, ये अभी साफ़ नहीं है, बस कयास ही लगाए जा रहे हैं. मंत्रियों के नाम पर लगातार दो दिन तक पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच मैराथन बैठक हुई है. आज शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

from Videos http://bit.ly/2XiFxcc

Smriti Irani, Babul Supriyo Called Up As Team Modi Set To Take Oath Today

Prime Minister Narendra Modi will be sworn in this evening for a second straight term after his BJP's incredible victory in the national election. BJP president Amit Shah has made calls to leaders who will be ministers in the new government. They have been invited to the PM's home at 5 pm, before the swearing-in.

from Videos http://bit.ly/2EJmZL7

Hundreds Cheer As Jagan Reddy Takes Oath As Andhra Pradesh Chief Minister

Jagan Mohan Reddy, who led his party to an astounding victory in Andhra Pradesh, took as the Chief Minister of the state. He is the second Chief Minister of Andhra Pradesh post its bifurcation.(Video Courtesy: Sakshi TV)

from Videos http://bit.ly/30V0VGI

Wednesday, May 29, 2019

New Ministers Called To PM Modi's Home At 5 pm Ahead Of Grand Oath Event

Prime Minister Narendra Modi will be sworn in this evening for a second straight term after his BJP's incredible victory in the national election. Amid intense speculation hours before the oath ceremony at the presidential palace Rashtrapati Bhavan, calls have started going out to those who will be in the cabinet.

from Videos http://bit.ly/2WeaVMl

एक महीने तक चैनलों पर नहीं दिखेंगे कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस ने पार्टी ने एक महीने के लिए अपने प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने टीवी चैनलों से अपील की है कि वह अपने शो पर कोई भी पार्टी प्रतिनिधि को शामिल न करें. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, 'कांग्रेस ने एक महीने के लिए पार्टी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का पैसला किया है.

from Videos http://bit.ly/2KfagTF

Who'll Be In Team Modi? Tense Wait As Amit Shah Makes Calls, Say Sources

Prime Minister Narendra Modi will be sworn in this evening for a second straight term after his BJP's incredible victory in the national election. Amid intense speculation hours before the oath ceremony at the presidential palace Rashtrapati Bhavan, calls have started going out to those who will be in the cabinet, say sources.

Sources say the calls are being made by BJP president Amit Shah from the Prime Minister's home.

from Videos http://bit.ly/2XfQfA3

After Mamata Banerjee, Odisha's Naveen Patnaik To Skip PM Modi's Oath Ceremony

Odisha Chief Minister Naveen Patnaik will not be able to attend the swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi tomorrow because he has an oath-taking event of his own to preside over, news agency PTI quoted an official release from his office as saying.

from Videos http://bit.ly/2EJ8gjj

संजय राउत ने कहा, उद्धव ठाकरे ने अरविंद सांवत का नाम भेजा

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना के कोटे से एक मंत्री बनेगा . उद्धव ठाकरे जी ने अरविंद सांवत का नाम भेजा है. बीजेपी को घटक दलों का समर्थन मिला है. बीजेपी को अकेले प्रचंड बहुमत है.' उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में न आने पर भी कहा, 'ममता जी को आज शपथ ग्रहण में आना चाहिए था.'

from Videos http://bit.ly/2Xivcgo

ममता बनर्जी देश के सभी लोगों के सामने कैसे मिलाएंगी नजर: मनोज तिवारी

आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बातें बताईं. उन्होंने कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थली है और उन्होंने कई ऐसी लाइनें लिखी हैं, जिसे पढ़ने पर ऐसा लगेगा कि वह राजनीति के विश्वविद्यालय हैं. उनकी कविताओं से नकारात्मकता खत्म हो जाती हैं.'' मनोज तिवारी ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोला.

from Videos http://bit.ly/2ETHMf5

नहीं आने का बहाना बना रहीं हैं ममता बनर्जी: कैलाश विजयवर्गीय

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है लेकिन नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, बंगाल में लोकतंत्र नहीं है.' विजयवर्गीय ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया. उन्होंने कहा, 'यहां ताई भाई नहीं, बीजेपी है. अगर बीजेपी नहीं तो ताई भी जीरो और भाई भी जीरो.

from Videos http://bit.ly/2K9vNgE

संभावित मंत्रियों को पीएम ने चाय पर बुलाया

शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह संभावित मंत्रियों को अपने निवास स्थान पर चाय पर बुलाया है. जिस पर सबकी नजर रहेगी. हालांकि पूर्व कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे, और किस-किस को क्या जिम्मेदारी मिलेगी. यह अभी तक साफ नहीं है. हालांकि मोदी मंत्रिमंडल को लेकर अभी तस्वीर साफ़ नहीं है.

from Videos http://bit.ly/2JNyaGs

No TV Debates For A Month, Says Congress, In Crisis After Poll Defeat

The Congress has announced a one-month gag order on its leaders and spokespersons in the middle of a huge internal crisis following Rahul Gandhi's refusal to continue as its chief. "The Congress has decided to not send spokespersons on television debates for a month," the party's communications head Randeep Surjewala said in a tweet on Thursday.

from Videos http://bit.ly/2YXisvU

PM Modi Pays Tribute At Gandhi, Vajpayee Memorials Before Oath Ceremony

Prime Minister Narendra Modi will take oath for the second consecutive term this evening, exactly a week after he stormed back to power on May 23, but his day began at the crack of dawn. The memorial of Mahatma Gandhi at Rajghat was one of the first places PM Modi visited in the national capital at 7 am. He also paid his respects at the memorial of late Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. Sadaiv Atal Samadhi, the lotus-shaped monument dedicated to Mr Vajpayee - who led India between 1996 and 2004 - was inaugurated last December, a few months after his death on August 16. He then visited the National War Memorial near India Gate. The monument, spread over 40 acres, is dedicated to soldiers killed in service of the country over the decades.

from Videos http://bit.ly/2HL8isH

नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर PM मोदी ने किया शहीदों को नमन

पीएम पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया. इस दौरान सेना के तीनों प्रमुख चीफ मौजूद रहे. प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने से पहले गुरुवार सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि भी पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

from Videos http://bit.ly/2XdXIjb

अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धा सुमन

प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने से पहले गुरुवार सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि भी पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. पीएम पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया. इस दौरान सेना के तीनों प्रमुख चीफ मौजूद रहे.

from Videos http://bit.ly/2EHLOXH

PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने से पहले गुरुवार सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया.

from Videos http://bit.ly/2XdXI2F

PM Modi Pays Tribute At National War Memorial Before Oath Ceremony




from Videos http://bit.ly/2WfoA5W

PM Pays Respects At Gandhi, Vajpayee Memorials Before Oath Ceremony




from Videos http://bit.ly/2EIvMg3

Who Is In Team Modi?

Lots of heated political activity has taken place over the past few hours - an unprecedented meeting the Prime Minister had with Arun Jaitley when he paid a visit to him at his residence. Who is in and who is out? The official list of invitees is still not out and the suspense is on. Meanwhile, the Congress Parliamentary Party has called a meeting on June 1. The Congress MPs are to meet this Saturday to elect a leader as Rahul Gandhi is adamant on resigning as Congress chief.

from Videos http://bit.ly/2I5t8lv

सिटी सेंटर: पीएम के शपथ समारोह में सात हजार मेहमान और टीएमसी का एक और विधायक बीजेपी मे शामिल

राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे होने वाला ये समारोह भव्य होगा, जिसमें 7 हज़ार मेहमान शामिल होंगे. सोनिया, राहुल और केजरीवाल जैसे विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे लेकिन ममता नहीं आएंगी. इस बार सार्क की जगह बिम्सटेक नेताओं को न्योता दिया गया है यानी पिछली बार की तरह पाकिस्तानी पीएम नहीं आएंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी राज्यों के राज्यपाल को भी न्योता दिया गया है. और लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को टीएमसी के एक और विधायक मोनिरुल इस्लाम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले मंगलवार को टीएमसी के दो विधायकों और 29 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से पश्‍च‍िम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरीके से यहां सात चरणों में लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे.

from Videos http://bit.ly/2Mh77W7

The Biggest Stories Of May 29, 2019




from Videos http://bit.ly/2WCOj80

आदिवासी व पिछड़ी जाति के लिए राह आसान नहीं

समाज में आदिवासियों और पिछड़ी जाति की स्थित पर बात करते हुए रवीश कुमार के प्राइम टाइम में ब्लू डॉन की दिव्या कंदुकुरी ने कहा कि हमें हमेशा से ही नीचा दिखाने की कोशिश की गई है. मेन स्ट्रीम मीडिया हमारे लिए ऐसे शब्दों को प्रयोग करता है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि हमारी जाति के लोगों ने समाज के लिए कभी कुछ गिया ही नहीं है, जोकि पूरी तरह से गलत है. आज अगर पिछड़ा वर्ग व आदिवासी समूदाय की महिलाएं पढ़ रही हैं तो इसके पीछे सावित्रीबाई फूले का सबसे बड़ा योगदान है. जबकि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में कई बड़ी चिजों को शामिल किया ताकि सभी वर्ग व समूदाय के लोगों को न्याय मिल सके.

from Videos http://bit.ly/2Mvlre3

Hours To Go: Who's In Team Modi?

Hours to go for PM Modi's oath ceremony, the focus now shifts to government formation. Who will PM Modi's new ministers be? There is huge speculation over whether Amit Shah will move to the government and if he does, what does that mean for the BJP? One thing that is certain, however, is that India will get a new finance minister as citing his poor health, Arun Jaitley has written to the PM, opting out.

from Videos http://bit.ly/2WtMhqp

Soldier For 30 Years, Assam Man Arrested As Illegal Immigrant

A retired soldier from Assam, who served the army for 30 years, has been declared a foreigner by the police under a law used to stop illegal migration from Bangladesh. Mohammad Sanaulla, 53, who served as a Subedar in the army till 2017 and fought terrorists in Kashmir and Manipur, was arrested today and sent to a detention centre.

from Videos http://bit.ly/2EGdkF8

PM Modi, Amit Shah Meet For 3 Hours On New Ministers Ahead Of Swearing-In

Prime Minister Narendra Modi's second oath ceremony tomorrow after his massive victory in the national elections, is being preceded by a flurry of meetings - at his house and the house of party chief Amit Shah. Along with the Prime Minister, his council of ministers will also take oath at a dazzling ceremony at the Rashtrapati Bhawan that will be attended by world leaders, celebrities and politicians.

from Videos http://bit.ly/2XbLmYJ

PM Modi Visits Arun Jaitley Who Wants To Opt Out Of Government

Prime Minister Narendra Modi today drove down to senior BJP leader Arun Jaitley's house to ask him to reconsider his decision and remain in the government, sources have told NDTV. The meeting lasted nearly 30 minutes. Earlier today, Mr Jaitley had written to the Prime Minister, excusing himself from any responsibility in the coming months, saying he was under doctors' orders to take care of his health.

from Videos http://bit.ly/2EGwF8O

रवीश की रिपोर्ट: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी

गुरुवार शाम सात बजे हर रास्ता राष्ट्रपति भवन जा रहा होगा. वहां एक ही टीवी चैनल होगा- दूरदर्शन- लेकिन सारे चैनलों पर शपथ ग्रहण की तस्वीर होगी. होनी भी चाहिए. अगर चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा यज्ञ है तो शपथ ग्रहण को उसकी आहूति मानना चाहिए. ये अवसर पूरे देश का होता है. दलों और राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर होता है. लेकिन ममता बनर्जी को लग रहा है कि मोदी सरकार इस पवित्र अवसर का अवमूल्यन कर रही है. उसे अपने राजनीतिक हिसाब-किताब के लिए इस्तेमाल कर रही है. क्योंकि बीजेपी ने शपथ ग्रहण में पश्चिम बंगाल से 54 परिवारों को न्योता दिया है- ये बताते हुए कि ये उसके मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार हैं. ममता का कहना है कि राजनीतिक हत्या नहीं हुई है. ममता पहले शपथ ग्रहण में आने को तैयार थीं, लेकिन जब उन्होंने मीडिया पर ये ख़बर देखी तो इनकार कर दिया.

from Videos http://bit.ly/2Xdm24F

चेन्नई में बूंद-बूंद को तरसते लोग

दो साल पहले चेन्नई में सूखा पड़ा था. 140 साल बाद ऐसा सूखा पड़ा था. इस साल चेन्नई महानगर में पाइप से सप्लाई होने वाले पानी में 40 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. महानगर को 800 मिलियन लीटर हर दिन पानी चाहिए लेकिन मिल रहा है मात्र 550 मिलियन लीटर. पानी की समस्या चेन्नई की नहीं है. उत्तर भारत के कई शहरों और गांवों में भी है. दुख होता है कि इसके बाद भी हाउसिंग सोसायटी में स्वीमिंग पूल चल रहे हैं. चेन्नई से रिपोर्ट मिलने में भाषा की भी दिक्कत होती है लेकिन रूस्टर न्यूज़ के राहुल वल्लाम्बर ने हमारे लिए रिपोर्टिंग कर दी है.

from Videos http://bit.ly/2EFd6hg

Modi Government 2.0: Should The PM Talk To Imran Khan?

As world leaders from the BIMSTEC countries get set to attend the PM's swearing in, what will PM Modi's focus be in his second term? Will be see an even more muscular approach with Pakistan or will PM Modi surprise us again and mend ties with Islamabad? Both PMs may meet next month on the sidelines of the SCO summit. Is it time to talk?

from Videos http://bit.ly/2HIP4E0

चेन्नई में बूंद-बूंद को तरसते लोग

दो साल पहले चेन्नई में सूखा पड़ा था. 140 साल बाद ऐसा सूखा पड़ा था. इस साल चेन्नई महानगर में पाइप से सप्लाई होने वाले पानी में 40 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. महानगर को 800 मिलियन लीटर हर दिन पानी चाहिए लेकिन मिल रहा है मात्र 550 मिलियन लीटर. पानी की समस्या चेन्नई की नहीं है. उत्तर भारत के कई शहरों और गांवों में भी है. दुख होता है कि इसके बाद भी हाउसिंग सोसायटी में स्वीमिंग पूल चल रहे हैं. चेन्नई से रिपोर्ट मिलने में भाषा की भी दिक्कत होती है लेकिन रूस्टर न्यूज़ के राहुल वल्लाम्बर ने हमारे लिए रिपोर्टिंग कर दी है.

from Videos http://bit.ly/2YR6Avq

24 Hours To Go: Who's In Team Modi?

24 hours to go for PM Modi's oath ceremony, the focus now shifts to government formation. Who will PM Modi's new ministers be? There is huge speculation over whether Amit Shah will move to the government and if he does, what does that mean for the BJP? One thing that is certain, however, is that India will get a new finance minister as citing his poor health, Arun Jaitley has written to the PM, opting out.

from Videos http://bit.ly/2HHroA2

Cracks In Parliament's Glass Ceiling?

When it comes to women's representation in Parliament, India is trailing behind the global average. But with 78 MPs, the 17th Lok Sabha has the maximum number of women MPs. So is the Parliament's glass ceiling finally cracking?

from Videos http://bit.ly/2YR6xQg

Mamata Banerjee Vs PM Modi: No Ceasefire?

On Reality Check, Sreenivasan Jain looks into the escalating war between Mamata Banerjee and PM Narendra Modi, as the West Bengal Chief Minister opts out of PM's swearing in, even as the BJP chipped away at the Trinamool.

from Videos http://bit.ly/2HJgxW0

खबरों की खबर: पीएम मोदी ने शपथ से पहले मंत्रियों को मिलने बुलाया

मोदी की दूसरी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह.कौन होगा शामिल, किसको नहीं मिलेगी जगह, कैसी चल रही हैं तैयारियां. इन सब को लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं इन सब के बीच खबर आ रही है कि अरुण जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया हैकि उन्हें दोबारा से मंत्री न बनाया है. उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की है.

from Videos http://bit.ly/2YPpLWy

प्राइम टाइम इंट्रो: बहस के बावजूद जातीय प्रताड़ना नहीं थमी

17 जनवरी 2016 को रोहित वेमुला ने एक पत्र लिखा था. हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रोहित वेमुला ने ख़ुदकुशी से पहले लिखे इस पत्र में लिखा था कि इंसान की कीमत उसकी पहचान में सिमट कर रह गई है. एक वोट हो गई है. एक संख्या हो गई है. एक चीज़ हो कर रह गई है। मेरा जन्म महज़ एक जानलेवा दुर्घटना थी. मैं बचपन के अपने अकेलपन से कभी बाहर नहीं आ सकूंगा. जिसकी किसी ने सराहना नहीं की. मैं न तो दुखी हूं और न उदास. मैं बस ख़ाली हो चुका हूं. ख़ुद से बेपरवाह हो चुका हूं. रोहित वेमुला की आत्महत्या पर देश भर में बहस हुई लेकिन उस बहस के बाद भी जाति की मार से आ रही उदासियों का दौर नहीं थमा. बल्कि हम सभी का ध्यान इस बात पर गया ही नहीं, जाता भी नहीं है कि हम जाति की पहचान को लेकर जो तंज करते हैं वो हमारी मानसिक बनावट को किस तरह प्रभावित करता है.

from Videos http://bit.ly/2HIIzBd

Honda Amaze And Suzuki Ignis Crash Tested, 2019 Ducati Diavel 1260

The top automotive stories of the day - Global NCAP has crash tested the made in India Honda Amaze and Suzuki Ignis and we bring you the results. We have exclusive information about the launch of the new Ducati Diavel 1260.

from Videos http://bit.ly/30UZckz

सादगी की वजह से संसद पहुंचे प्रताप सारंगी

ओडिशा के बालासोर से चुनाव जीतने वाले प्रताप सारंगी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वह बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए. वह बेहद सादगी पसंद हैं, यही वजह है कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान साइकिल और ऑटो का ही इस्तेमाल किया. एनडीटीवी ने प्रताप सारंगी से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरा मकसद सिर्फ आम जनता की सेवा करना है. लोग अगर मेरी तुलना पीएम मोदी से करते हैं तो वह गलत है. मेरी और पीएम मोदी की कोई तुलना नहीं है. वो अगर आसमान हैं तो मैं जमीन हूं.

from Videos http://bit.ly/2W1Ngd3

"Pay Attention To Constituency": Top Court On Karti Chidambaram's Request

The Supreme Court today declined to refund a security deposit of Rs. 10 crore to Karti Chidambaram, son of former finance minister P Chidambaram, and asked him to "pay attention to his constituency" - Sivaganga in Tamil Nadu. Karti Chidambaram, facing several criminal cases, won from the Sivaganga parliamentary seat, traditionally a Congress stronghold, by a margin of over three lakh votes.

from Videos http://bit.ly/2WAaKdE

Bharat Has Shades Of Action & Romance: Katrina Kaif

In conversation with NDTV's Rohit Khilnani, Katrina Kaif spoke about her character in Bharat which spans across seven decades and told us what can the audience expect from the film.

from Videos http://bit.ly/2McBpcx

पीएम मोदी की नई कैबिनेट तय करने को लेकर मैराथन बैठक

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आज पीएम मोदी ने कैबिनेट को अंतिर रूप देने के लिए पांच घंटे की बैठक भी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरुण जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वित्त मंत्री न बनने की इच्छा जताई है. वहीं, क्या अमित शाह मोदी की कैबिनेट में होंगे इसे लेकर भी अभी कुछ भी साफ नहीं है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस बार अपने सहयोगी दलों को भी कैबिनेट में मंत्री का पद दिया जा सकता है.

from Videos http://bit.ly/2WqgczW

100 Trinamool Lawmakers In Touch, Says BJP's Mukul Roy As 3 More Sign Up

More than 100 legislators of Mamata Banerjee's Trinamool Congress are in touch with the BJP, party leader Mukul Roy claimed today as three more lawmakers joined the BJP on the second consecutive day. The BJP has promised a seven-round exodus of lawmakers from Ms Banerjee's party to match with the seven-phase election. The exodus comes weeks after Prime Minister Narendra Modi told the Bengal Chief Minister that 40 legislators from her party were in contact with the BJP and would change camp after the national elections.

from Videos http://bit.ly/2Kb3UET

बाराबंकी: जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. ठेके का मालिक अभी भी फरार है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में आरोपियों की पुलिस से मिली भगत है. बहरहाल, पूरे मामले की भी फिलहाल जांच की जा रही है.

from Videos http://bit.ly/2JN5xtd

पक्ष-विपक्ष: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सियासत?

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत की है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने. दरअसल, उन्होंने पहले पीएम मोद के शपथ ग्रहण समारोह में आने की बात कही थी लेकिन अब उन्होंने इस मौके पर जाने से मना कर दिया है. एनडीटीवी ने अपने कार्यक्रम पक्ष-विपक्ष में लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की. आम लोगों के अनुसार ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण समारोह में जाना चाहिए. ऐसा करने से उनके और केंद्र के बीच के संबंध और बेहतर होगा.

from Videos http://bit.ly/2KdTlkG

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का न्यौता मुझे नहीं - तेजस्वी यादव

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि मुझे अभी तक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई न्यौता नहीं मिला है. अगर न्यौता मिलता है तो यह तय पार्टी करेगी की मुझे आयोजन में जाना है या नहीं. तेजस्वी यादव ने पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर कहा कि हमें चुनाव में हार भले मिली हो लेकिन हम अपनी अगली रणनीति पर काम कर रहे हैं. हार के कारणों को लेकर बैठक हो रही है. इस दौरान कई बार महागठबंधन के टूटने की बात की गई है. मैं आपको बता देना चाहता हूं कि इस तरह की कोई भी बात पूरी तरह से बकवास है.

from Videos http://bit.ly/2JKfLdA

Rahul Gandhi, Mother Sonia To Attend PM Narendra Modi's Oath Ceremony Tomorrow

Congress president Rahul Gandhi and his mother Sonia Gandhi will attend Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony tomorrow, sources have said. PM Modi's second swearing-in will be a grand event at the presidential palace Rashtrapati Bhavan in the presence of politicians, world leaders and celebrities.

from Videos http://bit.ly/2I4X9BT

टीएमसी के 100 विधायक हमारे संपर्क में - मुकुल रॉय

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने एडीटीवी से बातचीत में कहा कि टीएमसी के 100 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं. वह अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अभी बहुत कुछ होना है, मैं आपको अभी से कुछ नहीं बता सकता. इंतजार कीजिए आपके सामने सब कुछ साफ-साफ आ जाएगा.बता दें कि बीते दो दिनों में टीएमसी के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

from Videos http://bit.ly/2WfhIpl

How To Share Your Live Location With Someone Using Google Maps

Google Maps is undoubtedly one of the finest navigation apps you can use right now. Apart from helping you navigate around the world, the app can also let you share your real-time location with your loved ones. The feature is super useful when you're going out to pick someone or simply getting to know where a person has reached. In this video, we will explain how you can easily share your live location with someone via Google Maps. The feature is available on both the Android and iOS version of the app.

from Videos http://bit.ly/2I4X3dv

Black Shark 2 Gaming Smartphone First Look

Black Shark 2 is the latest gaming smartphone in India. The concept of gaming smartphones is still fairly new in India but the market is gradually increasing with more gaming smartphones set to launch soon. Black Shark 2 is powered by Qualcomm's Snapdragon 855 SoC with up to 12GB RAM. In this video, we'll take a quick look at the new Black Shark 2 gaming smartphone. We'll give you an overview of the phone's key specifications as well as some of its major features. We'll also tell you its prices in India. Stay tuned for our in-depth review!

from Videos http://bit.ly/2WeThrV

दिल्ली सरकार भी नौकरियों में देगी 10 % आरक्षण

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए नौकरियों में 10% आरक्षण के मोदी सरकार के फैसले को लागू कर दिया. 1 फरवरी और उसके बाद निकली सभी नौकरियों में 10% EWS आरक्षण लागू होगा. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग, कॉरपोरेशन, बोर्ड, ऑटोनोमस बॉडीज में इस फैसले का लाभ मिलेगा. दिल्ली में सर्विस विभाग चुनी हुई सरकार के पास नहीं, बल्कि एलजी के ज़रिए केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए एक सर्कुलर के ज़रिए इस फैसले को लागू कराने के लिए सर्कुलर निकाला गया. मोदी सरकार ने दिसंबर महीने में राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों में हार के बाद 10% आरक्षण आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए देने का फैसला किया था, जिसको संसद में भी पास कराया गया था.

from Videos http://bit.ly/2YSdgJP

Kaun Banega Minister?A Call From These Two Leaders Only Way To Confirm

A tip for newly-elected NDA lawmakers wondering if they will be ministers in Prime Minister Narendra Modi's second government - a phone call from one of the BJP's top two is all the confirmation they need that they are "through". Sources say PM Modi and BJP president Amit Shah will be the only two leaders dialing lawmakers to inform them they will be ministers.

from Videos http://bit.ly/2Xd2a1J

Sonia Gandhi To Attend PM Modi's Oath Ceremony Tomorrow

Congress leader Sonia Gandhi will attend Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony tomorrow, sources have said. It is not clear whether Rahul Gandhi, who has decided to quit as Congress president, will attend the grand event tomorrow at the presidential palace Rashtrapati Bhavan.

from Videos http://bit.ly/2EAzj03

टीएमसी का एक और एमएलए बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को टीएमसी के एक और विधायक मोनिरुल इस्लाम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले मंगलवार को टीएमसी के दो विधायकों और 29 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से पश्‍च‍िम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरीके से यहां सात चरणों में लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे.

from Videos http://bit.ly/2XfAnhc

चुनाव में पराजय से आरजेडी विचलित नहीं - रघुवंश प्रसाद सिंह

लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार को लेकर एनडीटीवी ने रघुवंश प्रसाद सिंह से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में मिली पराजय से आरजेडी विचलित नहीं है. हम अपनी हार की वजहों की जांच कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि आने वाले चुनाव में जनता एक बार फिर आरजेडी पर भरोसा जताएगी. लालू प्रसाद यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि उनकी कमी हमें खली है लेकिन उन्हें साजिश के तहत जेल के अंदर रखा गया है. अगर वह बाहर होते ते बीजेपी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाती.

from Videos http://bit.ly/2EFmJwG

मंत्रिमंडल को लेकर आज शाम तक साफ होगी स्थिति - केसी त्यागी

जनता दल यूनाईटेड (JDU) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि हमारी इच्छा है कि पहले की तरह एनडीए (NDA) बने, उसका दफ्तर हो, कोआर्डिनेशन कमेटी हो, उसकी निरंतर मीटिंग हों जिससे एनडीए एक स्वर में काम करे. केसी त्यागी ने कहा कि नई मोदी सरकार (Modi Government) में घटक दलों की भूमिका अहम होना चाहिए. पिछली बार कुछ संवादहीनता थी..शिवसेना से, हमसे मतभेद भी थे.दिल्ली में जेडीयू (JDU) मोदी सरकार (Modi Government) का हिस्सा होगी इस बात का संकेत बीजेपी नेतृत्व की तरफ से आया है. सरकार में जेडीयू के सदस्यों की कितनी संख्या होगी, यह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और अमित शाह (Amit Shah) सलाह-मशविरा कर तय करेंगे. जेडीयू से सरकार में कौन-कौन होगा, यह नीतीश कुमार तय करेंगे.

from Videos http://bit.ly/2MbSWlc

कमलनाथ के खिलाफ उठने लगी आवाज

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसे में कमलनाथ की सरकार स्थिर रह सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन कैबिनट मंत्रियों ने कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है. तीनों कैबिनेट मंत्रियों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए ताकि आने वाले समय में वह बड़ी जिम्मेदारी निभा सकें.

from Videos http://bit.ly/2WqdDxR

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगी ममता

पीएम मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरो से चल रही हैं. देश विदेश के मेहमानों को न्योता भेजा गया है. भारत में जिन नेताओं को पीएम का धुर विरोधी माना जाता है, उन्होंने भी समारोह में आने के लिए हामी भर दी है. इन नेताओं में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुख्य हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस समारोह में शामिल नहीं होंगी. पहले चर्चा थी कि वह इस समारोह में जाएंगी लेकिन हालही में उन्होंने कहा, 'एक घंटे पहले तक मेरा प्लान था कि समारोह में जाऊंगी लेकिन मैं मीडिया रिपोर्ट देख रही हूं जिसमें बीजेपी दावा कर रही है कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में 54 लोग मारे गए. यह झूठ है. मैं मजबूर हूं लेकिन मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी.'

from Videos http://bit.ly/2JK3eH4

Can't Be In Government For Health Reasons, Arun Jaitley Writes To PM Modi

Arun Jaitley has written to Prime Minister Narendra Modi that he will "not be part of any responsibility, for the present, in the new government" because of his health. The former finance minister also tweeted a copy of his letter to PM Modi, a day before his oath ceremony on Thursday.

from Videos http://bit.ly/2Z1NdQL

"Please Excuse Me": Mamata Banerjee's Sharp RSVP To PM Modi's Oath Invite

Mamata Banerjee, after saying she would try to attend Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony in Delhi on Thursday as a constitutional duty, pulled a 180-degree today saying: "Please excuse me". The Chief Minister, in a curt letter posted on Twitter, referred to the BJP's allegation that 54 of its workers had been killed in political violence in Bengal and called it "completely untrue".

from Videos http://bit.ly/2W0kZ6O

Fire Breaks Out At Kolkata's Park Circus, 12 Fire Engines At The Spot

Fire broke out today at the Rifle Range Road in Park Circus in Kolkata. Twelve fire engines are present on the spot. More details are awaited. On May 14, a massive fire broke out at Vedic Village Spa Resort after a lightning struck there. This resort was about 20 minutes away from the Kolkata international airport.

from Videos http://bit.ly/2VTHr1z

"Firm On Discipline": Karnataka Congress Troubleshooter Amid Rebellion

The Congress in Karnataka is trying to keep its flock together in the wake of disappointing Lok Sabha election results and friction between the party and its partner in the ruling coalition, the Janata Dal (Secular). The Congress's state in-charge is in Bengaluru to meet party leaders and this evening, a crucial meeting of Congress's legislators will be held.

from Videos http://bit.ly/30PQvYT

In 'Rahul, Don't Go' Efforts, Sheila Dikshit And Co At His Doorstep Today

Rahul Gandhi remains adamant about quitting as Congress president but scores of party workers will go to his Delhi home to persuade him to change his mind, senior leader Sheila Dikshit said on Wednesday. Sheila Dikshit, a three-time chief minister of Delhi, said she would also be among Congress leaders who would try to meet Rahul Gandhi at 4 pm.

from Videos http://bit.ly/2MpDGRI

मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे अरुण जेटली, पीएम को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में अरुण जेटली शामिल नहीं होंगे. अरुण जेटली ने अपने फैसले की जानकारी पीएम मोदी को पत्र लिखकर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर जेटली ने कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते नयी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते. बता दें, अरुण जेटली की खराब तबीयत को देखते हुए पहले से चर्चा थी कि वह पीएम मोदी के कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे.

from Videos http://bit.ly/2Wws2bQ

Arun Jaitley Tells PM Can't Be In New Government, Need Time For Treatment

Arun Jaitley has written to Prime Minister Narendra Modi that he will "not be part of any responsibility, for the present, in the new government" because of his health. The former finance minister also tweeted a copy of his letter to PM Modi, a day before his oath ceremony on Thursday.

from Videos http://bit.ly/2MgoKFN

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी 62 बीजेपी सांसदों को दावत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जीत हासिल करने वाले 62 बीजेपी सांसदों को अपने घर पर दावत दी. इस दौरान संगठन और सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई. आज शाम 4 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर बैठक भी होगी जिसमें चुनाव नतीजों पर मंथन होगा.

from Videos http://bit.ly/2WwrXoy

शीला दीक्षित ने कहा- राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर नहीं

अभी तक इस बात का सस्पेंस बरकरार है कि क्या राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लेंगे. इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा, 'हम राहुल गांधी का इस्तीफा नहीं लेना चाहते, उन्होंने अच्छा काम किया है. हम उनकी इज्जत करते हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं. हार पहली बार नहीं हुई है लेकिन दोबारा हार ना हो, हम उस पर चर्चा कर रहे हैं.'

from Videos http://bit.ly/2McT83L

Arun Jaitley Asks PM To Not Give Him "Any Responsibility", Cites Health

Arun Jaitley has written to Prime Minister Narendra Modi that he will "not be part of any responsibility, for the present, in the new government" because of his health. The former finance minister also tweeted a copy of his letter to PM Modi, a day before his oath ceremony on Thursday.

from Videos http://bit.ly/2EFbIeG

Message For Mamata Banerjee In "Special Invitees" For PM Modi's Oath

The families of over 50 BJP workers allegedly killed in political violence in West Bengal have been invited to Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony, in what is seen as a piercing political message for the state and its Chief Minister Mamata Banerjee. The families, designated "special invitees" to the grand event on Thursday, will stay in Delhi in the care of the BJP, sources say.

from Videos http://bit.ly/2XaQjkE

"Mamata Banerjee's Government Won't Survive Till 2021": BJP Leader

Mamata Banerjee's government in Bengal will not complete its full term till 2021, a BJP leader predicts after the national election, in which his party has registered significant gains at the cost of the state's ruling Trinamool Congress. BJP national secretary Rahul Sinha says that assembly elections in Bengal may be held "within six months or one year".

from Videos http://bit.ly/2EFZbaI

गाजियाबाद: अर्थला झील के आस-पास बने 500 मकानों को तोड़ने का काम शुरू

गाजियाबाद की अर्थला झील के आस पास बने 500 मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. जिन मकानों को तोड़ा जाना है उनके ऊपर क्रॉस का निशान लगा दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि ये मकान अवैध हैं.

from Videos http://bit.ly/2X7Yka2

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ममता, केजरीवाल और केसीआर होंगे शामिल

30 मई को होने वाले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शामिल होंगी. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव भी इस समारोह में जाएंगे.

from Videos http://bit.ly/2WbVhBi

In "Factcheck", Trinamool Says Mass Switch To BJP Happened "At Gunpoint"

Mamata Banerjee's Trinamool Congress gave the BJP a "factcheck" this morning after a large number of its leaders jumped ships to the BJP on Tuesday. The party also alleged that people were "forced" to join the BJP "at gunpoint". The Trinamool said a suspended lawmaker and only six councilors of the party had joined the BJP. The rest, it claimed, were from the Congress and CPM.

from Videos http://bit.ly/2MckaIs

Tuesday, May 28, 2019

Mercury May Soar To 45 In Delhi This Week As Heat Wave Sweeps North

From Delhi to Puducherry, several parts across India have been gripped by heat wave. The national capital and other parts in the country are unlikely to get a respite from the scorching heat this week, the weather office has predicted. In Delhi, mercury may soar to 45 degrees.

from Videos http://bit.ly/2YUDqfe

Naveen Patnaik Takes Oath As Odisha Chief Minister For Fifth Term

Naveen Patnaik, re-elected with a decisive majority in the assembly election in Odisha, took oath as the Chief Minister of the state. Mr Patnaik and his team of ministers were administered the oath of the office at a function in Bhubaneswar.

from Videos http://bit.ly/2EEMLQi

बीजेपी ने बंगाल में मृतक कार्यकर्ताओं के परिवार को दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल से खास मेहमानों को बुलाने जा रही है. बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में जिन 54 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है. इन्हें दिल्ली में ही ठहराया जाएगा. भाजपा का आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिंसा का शिकार बनाया गया. भाजपा ने इन सभी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली है. पार्टी ने हर कार्यकर्ता के नाम के साथ बताया है कि उनकी हत्या कहां और कैसे हुई?

from Videos http://bit.ly/2I78q4B

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने रॉबर्ट वाड्रा को जारी किया समन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ED ने रॉबर्ट वाड्रा को समन जारी किया है. गुरुवार को उनसे दिल्ली ऑफिस में पूछताछ होगी.

from Videos http://bit.ly/2W92Ybs

Robert Vadra Summoned By Probe Agency Tomorrow In Money-Laundering Case

Businessman Robert Vadra, husband of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, has been called by the Enforcement Directorate, to appear before it tomorrow, as part of investigation into alleged illegal property deals. The case involves the purchase of properties in London, Dubai, Rajasthan and the National Capital Region. This is the ninth time time he is being called for questioning.

from Videos http://bit.ly/2I3BABU

यूपी में बढ़ा बीजेपी और एनडीए का वोट शेयर

महागठबंधन के बावजूद बीजेपी ने यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया. यूपी में बीजेपी का एनडीए को साथ मिलाकर वोट शेयर बढ़ गया है. वहीं कांग्रेस समेत विपक्ष का वोट शेयर अपेक्षाकृत घट गया है.

from Videos http://bit.ly/2WbzPw7

पीएम मोदी के शपथ समारोह में पाकिस्तान को नहीं दिया गया न्योता

पीएम मोदी ने 2014 में शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सभी दक्षेस नेताओं को आमंत्रित किया था. लेकिन इस बार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को न्योता नहीं भेजा गया है. वहीं गुरुवार के समारोह के लिए बिम्सटेक नेताओं को आमंत्रित किये जाने को पाकिस्तान को इस बात का संकेत भेजने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है कि भारत उसके साथ बातचीत नहीं करना चाहता है. आमंत्रण नहीं मिलने पर पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ऐसे माहौल में न्योते की उम्मीद करना बेवकूफी है.

from Videos http://bit.ly/2WxUvxG

3 Mumbai Doctors, Accused Of Driving Junior To Kill Herself, Arrested

Three doctors accused of driving a junior to suicide at a state-run hospital in Mumbai have been arrested. Payal Tadvi, who worked a gynecologist at BYL Nair Hospital, hanged herself on May 22 allegedly after facing caste slurs from her senior colleagues. The accused doctors -Bhakti Mehre, Hema Ahuja and Ankita Khandelwal- have denied the allegations of Payal's mother Abeda Tadvi, who claimed that her daughter had committed suicide after suffering months of torture by the trio.

from Videos http://bit.ly/2HJHhGg

अमित शाह और PM मोदी की 5 घंटे की मीटिंग में मंत्रालयों पर मंथन

पीएम मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं. ऐसे में पीएम के साथ ही जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेनी हैं, उनके नाम पर भी चर्चा है. पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को इस मुद्दे पर 5 घंटे तक बैठक की. चर्चा है कि अमित शाह भी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस बात की केवल अटकलें लगाई जा रही हैं.

from Videos http://bit.ly/2YTzYRO

मोदी सरकार के गठन के बाद शुरुआती 100 दिन अहम, अर्थव्यवस्था सुधारना लक्ष्य

मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को होगा. सरकार गठन के बाद शुरुआती 100 दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे. सरकार का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को सुधारना होगा क्योंकि अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ रही है. जुलाई में बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है.

from Videos http://bit.ly/2YSYlPG

जहरीली शराब का कहर, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 16 की मौत

बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई. रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम के मुताबिक रानीगंज गांव और उसके आसपास के छोटे गांवों के कई लोगों ने सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात को शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. इसी बीच उनमें से एक-एक कर कम से कम दस लोगों की मौत हो गई. मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई है.

from Videos http://bit.ly/2HJ6PmH

Robert Vadra Summoned By Probe Agency Tomorrow In Corruption Case

Robert Vadra, husband of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, has been called by the Enforcement Directorate, to appear before it tomorrow in a correction case. Mr Vadra has to appear before the agency's Delhi office at 10:30 am tomorrow. A trial court had given him protestction from arrest following which the agecy approached the Delhi High Court seeking cancelling of the anticipatory bail.

from Videos http://bit.ly/2WcHDxC

Naveen Patnaik To Take Oath As Odisha Chief Minister For Fifth Term Today

The team of Naveen Patnaik, who will be sworn in as Odisha Chief Minister for a fifth consecutive term on Wednesday, is likely to be a mix of experienced and new faces, according to the BJD lawmakers who were intimated of their induction.

from Videos http://bit.ly/2YVKBUh

PM Modi, Amit Shah Hold 5-Hour Meet To Discuss Members Of Cabinet

Prime Minister Narendra Modi and BJP chief Amit Shah on Tuesday met for five hours to finalise the members of the union cabinet, who will take oath with the PM on Thursday. There have been talks about whether Mr Shah would join the cabinet, but sources have called it "speculation". A section in the BJP wants him to remain as party chief ahead of crucial assembly elections in Maharashtra, Jharkhand and Haryana. A victory in these states will take the BJP past the half way mark by 2020. With assembly polls in a string of states - elections in Delhi will be held next year and Bihar in 2021 - the party needs full attention now, sources indicated.

from Videos http://bit.ly/2KaxJFD

सिटी सेंटर: टीएमसी के दो विधायक बीजेपी में और राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है. TMC के 2 विधायक और 50 पार्षद BJP में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा CPM का भी एक विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुआ है. बीजेपी ज्वाइन करने वाले विधायकों में भाजपा नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं. तीनों विधायकों को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि टीएमसी के कई और काउंसलर आगे भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. और लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हैं. राहुल गांधी ने जहां सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी वहीं सीडब्ल्यूसी ने उनके इस्तीफे को लेने से इनकार कर दिया था. इस पूरे मामले में एनडीटीवी ने आम लोगों की राय जानने की कोशिश की. एनडीटीवी से बातचीत में आम लोगों ने कहा कि राहुल गांधी को चाहिए कि वह अपने पद से इस्तीफा देकर किसी नए नेता को यह जिम्मेदारी सौंपें. इससे पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में मदद मिलेगी.

from Videos http://bit.ly/2I7g5Qs

इस बार पिछली लोकसभा से ज़्यादा महिला सांसद

इस बार के लोकसभा चुनाव ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें सबसे खास है रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं का संसद में पहुंचना. बता दें कि इस बार सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनी गई है. 2014 के 62 महिला सांसदों की तुलना में इस बार कुल 78 महिला सांसद चुन कर संसद पहुंची है.

from Videos http://bit.ly/2VVcFFt

देवगौड़ा परिवार के खिलाफ लिखने पर कार्रवाई

आपको लगता होगा कि पत्रकारों के पास बहुत ताकत होती है. कुछ पत्रकारों के भीतर भी ये भ्रम होता है कि वे बहुत ताकतवाले हैं. लेकिन ये ताकत तभी तक टिकती है जब तक आप सत्ता के साथ हैं, नेताओं को रास आने वाली बात लिख-बोल रहे हैं. जहां आप उनके आंगन और किचन का सच दिखाने लगें, वहीं वो आपको आपकी हैसियत बताने लगेंगे. आपके ख़िलाफ़ मुकदमा करेंगे, आपको जेल भिजवाने की कोशिश करेंगे. कर्नाटक में एक अख़बार और उसके संपादक को एफ़आईआर झेलनी पड़ रही है. क्योंकि उसने लिख दिया कि हार के बाद देवगौड़ा परिवार में कलह जारी है. ये भी बताया कि देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने अपने दादाजी को क्या-क्या कहा.

from Videos http://bit.ly/30Mts1f

रवीश की रिपोर्ट: लोकतंत्र पर हावी होता भीड़तंत्र

इन दिनों हरिशंकर परसाई का लेख बार-बार याद आता है- आवारा भीड़ के ख़तरे. परसाई सिर्फ व्यंग्य नहीं लिखते थे, दुनिया भर के साहित्य और दुनिया भर की घटनाओं पर नज़र रखते थे. उन्होंने एक पतनशील पीढ़ी की सीमाओं को ठीक से पहचाना था. वो कहते थे कि क्रांतिकारी बनने वाली ये भीड़ दहेज लेने में हिचकती नहीं. उनका यह लेख इन शब्दों के साथ ख़त्म होता है.दिशाहीन, बेकार, हताश, नकारवादी, विध्वंसवादी, बेकार युवकों की यह भीड़ ख़तरनाक होती है. इसका उपयोग ख़तरनाक विचारधारा वाले व्यक्ति और समूह कर सकते हैं. इस भीड़ का उपयोग नेपोलियन, हिटलर और मुसोलिनी ने किया.

from Videos http://bit.ly/2VWkcUn

What's The BJP's Gameplan For The States?

Mega mandate on May 23 hasn't stopped the BJP's aggressive push for power, the party is making is back to business. Only today, two TMC MLAs and one Left MLA and over 60 councillors from the TMC joined the party. This follows claims by the Prime Minister no less during election campaigning that 40 TMC MLAs are in touch with him. In Rajasthan, BJP leader Gyandev Ahuja says 25 MLAs are in touch with him. In Karnataka, the Congress-JDS combine has accused the BJP of launching 'Operation Lotus'. There's infighting in Rajasthan and Madhya Pradesh. Is it now a new normal in Indian politics to openly make claims of horse-trading? Who should be blamed more for this situation - a weak leadership of the non-BJP governments or the BJP's coup? What is the BJP's gameplan?

from Videos http://bit.ly/2WoCSk4

नई सरकार में भी पुराने चेहरे!

भले ही प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने कहा हो कि सरकार में मंत्री कौन-कौन बनेगा, इस पर अटकलें न लगाई जाएं.. मगर जाहिर राजनीति को नजदीक से देखने वाले इससे बाज नहीं आएंगे, चाहे वे नेता हों या पत्रकार...बीजेपी (BJP) सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में कई पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने अपनी पिछली कैबिनेट मीटिंग, जो कि बीजेपी दफ्तर में हुई थी, में सभी मंत्रियों को पहले 100 दिनों के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने को कहा है. यही नहीं चार बड़े मंत्रालय जो कि साउथ और नार्थ ब्लाक में हैं, जैसे..गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय में बदलाव आपको देखने को मिल सकता है.

from Videos http://bit.ly/30Mp95P

Outgunned By Pak F-16s, IAF Plans To Re-Arm Sukhois With Israeli Missiles

In two years from now, the Indian Air Force's frontline Sukhoi-30 fighters may be re-armed with Israeli Derby air-to-air missiles after the jet's Russian-made R-77 missiles were found wanting in air combat operations over the Line of Control on February 27 this year. Sources in the Indian Air Force told NDTV, "We already have the missile as part of the SPYDER (Surface-to-Air Missile) system. Integration (with the IAF's Su-30s) is the next step.''

from Videos http://bit.ly/2WwAUOz

The Biggest Stories Of May 28, 2019




from Videos http://bit.ly/2MbFLAR

Why Are 30% MPs From Political Families?




from Videos http://bit.ly/2WrTreV

Congress In Crisis: After Rahul Gandhi, Who?




from Videos http://bit.ly/2MdpmvD

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: नई लोकसभा के 88% सांसद करोड़पति हैं

इस बात से निराश होने की ज़रूरत नही है कि एक औसत करदाता को अपने सांसद की संपत्ति के बराबर पहुंचने में 346 साल लग जाएंगे. बल्कि सवाल यह होना चाहिए कि औसत करदाता को ऐसी मेहनत ही क्यों करनी चाहिए जिसका रिज़ल्ट 346 साल बाद आने वाला हो. काम वो कीजिए जो आप अपनी ज़िंदगी में देख सकें. इसलिए बिजनेस स्टैंडर्ड की इस रिपोर्ट से हताश होने की ज़रूरत नहीं है कि हमारे सांसद औसत करदाताओं से संपत्ति और आमदनी के मामले में आगे हैं. 2014 में यही सांसद औसत करदाता से 299 साल आगे थे. अब इसमें 45 साल ही तो जुड़े हैं. क्या फर्क पड़ता है. सांसद की संपत्ति तक पहुंचने में 346 साल लगाने से अच्छा है आप पांच साल लगाकर सांसद बन जाइये. क्या पता तब कुछ हो जाए.

from Videos http://bit.ly/2WtCkta

Triumph Scrambler 1200 XC, Honda CB Shine, Activa, Aprillia Storm

The top automotive stories of the day - Triumph has launched the Scrambler 1200 XC in India. Honda has launched limited edition models of the CB Shine and Activa 5G and finally the launch date of the Aprillia Storm.

from Videos http://bit.ly/2MoupK2

"Not Me": On Ministry, Chirag Paswan Counters Father Ram Vilas Paswan

Newly-elected Bihar lawmaker Chirag Paswan said on Tuesday that he would not be a minister in Prime Minister Narendra Modi's new government; his father Ram Vilas Paswan would continue to be in the cabinet. Ram Vilas Paswan, who did not contest the election, had said he would like his son to be a minister this time. "I want to categorically say this. The Lok Janshakti Party will be represented in the cabinet by Ram Vilas Paswan. I will only be leading the party in the Lok Sabha. I will not be in the cabinet," Chirag Paswan, 36, told NDTV.

from Videos http://bit.ly/2WymqO2

2019 Debacle: Congress On Edge?

Five days after the results, it appears that the pressure is mounting on the Congress, from Madhya Pradesh, to Rajasthan, to Karnataka, and beyond. Is the Congress on the edge of unraveling? Sreenivasan Jain does a Reality Check.

from Videos http://bit.ly/2I8qJqq

एनडीए की जीत पीएम के काम की वजह से हुई - चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एनडीए से बातचीत में कहा कि अगर इस लोकसभा चुनाव में एनडीए की इतनी बड़ी जीत हुई है तो इसके पीछे मुख्य कारण पीए मोदी और उनका काम है. उन्होंने बिहार की राजनीति पर बात करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में महागठबंधन की हार हुई है उससे इतना तो तय है कि तेजस्वी यादव को नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए. इस बार के चुनाव में जनता ने महागठबंधन को सिरे से नकार दिया है.

from Videos http://bit.ly/30RKzOU

अनुपम खेर ने दी गौतम गंभीर को सलाह

बीजेपी (BJP) सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुग्राम अल्पसंख्यक मामले में ट्वीट क्या किया, उसी समय से उन्हें पार्टी के कई लोगों से तरह-तरह की सलाहें मिल रही हैं. कल उन्हें बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने सलाह दी थी और आज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उन्हें सोशल मीडिया पर नसीहत दे डाली है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुग्राम में अल्पसंख्यक के साथ हुई बदसलूकी की घटना की निंदा की थी, और बीजेपी (BJP) से इसे लेकर कई तरह के रिएक्शन भी आए थे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने तो यहां तक कह दिया कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मासूमियत में यह प्रतिक्रिया दी है.

from Videos http://bit.ly/2WaCB4U

पीएम मोदी के शपथ में जाएंगी ममता बनर्जी

टीएमसी के दो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. टीएमसी के और विधायकों के बीजेपी के संपर्क होने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है. इस बार कैबिनेट में कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई है. ममता बनर्जी द्वारी किए गए इस फेरबदल के बाद शुभेंदु अधिकारी को सिंचाई और परिवहन मंत्रालय, सोमेन माहापात्र को स्वास्थ्य एंव पर्यावरण मंत्रालय जबकि राजीव बनर्जी को आदिवासी विकास मंत्री बनाया गाय है.

from Videos http://bit.ly/2Z0c3jZ

Delhi's Khan Market Traders "Gang-Up" Against Name Change

After a BJP leader sent a letter to the Home Ministry asking to change the name of Delhi's Khan Market to Valmiki Market, the traders are up in arms. The traders association - most of whom voted for the BJP - have decided to not let this happen and write a letter to the PM. The controversy began after the PM said that his image was not created by the Lutyens Delhi or the Khan Market gang, but rather by his 45 years of hard work. Khan Market has been tagged as Delhi's liberal English-speaking elite by the BJP leader in his letter, but is it really? We find out in this special broadcast from Khan Market.

from Videos http://bit.ly/2HKRvGp

Mamata Banerjee Says Will Try To Attend PM Modi's Oath Ceremony

Mamata Banerjee today said she would try to attend Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony in Delhi on Thursday, since "it is a ceremonial programme". The Bengal Chief Minister's RSVP surprised many on a day the ruling BJP flaunted a large group of defectors from her Trinamool Congress and threatened more switches.

from Videos http://bit.ly/2JHpVff

We Tried Out Asus' Latest Laptops With Two Screens At Computex 2019

Asus has launched two new productivity-oriented laptops at Computex 2019 under its ZenBook range. The new ZenBook Pro Duo and ZenBook Duo feature the company's ScreenPad+, which is essentially a secondary display on the laptop. Adding an extra screen could help boost productivity for some users. Asus' new ZenBook Pro Duo and ZenBook Duo include a second display right under the primary screen. At the launch event, Asus shed some light on a bunch of possible use cases for these laptops. We tried them out and we made a quick video about our first impressions.

from Videos http://bit.ly/2K67GPW

Salman Thinks I Have Done Justice To My Role In Bharat: Katrina

Katrina Kaif and Salman Khan will be seen together on screen for the 5th time in Ali Abbas Zafar's Bharat. In conversation with NDTV's Rohit Khilnani, Katrina spoke about why Salman thinks she should win a national award for this film and lots more.

from Videos http://bit.ly/2JHQEZ6

मैं नहीं हूं मोदी कैबिनेट में - चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे और नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान ने एनडीटीवी से कहा कि वह मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राम विलास पासवान कैबिनेट में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. एनडीटीवी से चिराग ने कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मोदी कैबिनेट में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का प्रतिनिधित्व राम विलास पासवान करेंगे. मैं लोकसभा में केवल पार्टी को लीड करूंगा. मैं कैबिनेट में नहीं रहूंगा.' जब उनसे पूछा गया कि कैबिनेट में राम विलास पासवान रहेंगे तो क्या आप 2020 में बिहार चुनाव का नेतृत्व करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'हां मेरी वही योजना है.'

from Videos http://bit.ly/2K85Gqp

Mumbai Doctor Accused Of Harassing Junior Leading To Her Suicide Arrested

One of the three doctors accused of abetting the suicide of a junior at a state-run hospital in Mumbai has been arrested. Bhakti Mehre, who worked at Mumbai's BYL Nair Hospital, was on the run after 26-year-old Payal Tadvi committed suicide on Wednesday.

from Videos http://bit.ly/2QqGsVg

PM Tweets Photos Of Meeting With "Statesman" Pranab Mukherjee

Prime Minister Narendra Modi met former President Pranab Mukherjee this morning, two days before he takes oath for his second term. He described Mr Mukherjee as a "statesman". PM Modi tweeted a picture of Mr Mukherjee feeding him sweets.

from Videos http://bit.ly/2woLV63

प.बंगाल में टीएमसी के विधायक बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद पश्चिम बंगाल में रानजीतिक उठापटक शुरू हो गई है. मंगलवार को टीएमसी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर 29 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थामा है. टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में मुकुल रॉय के बेटे भी शामिल हैं. सभी विधायकों में बीजेपी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पार्टी के नेता मुकुल रॉय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी की करारी हार होने वाली है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं.

from Videos http://bit.ly/2QvvgXo

Serene Williams makes a style statement

Serene Williams makes a style statement

from Videos http://bit.ly/2wqCeE8

"Chemical Locha In Their Minds": Alpesh Thakor, Ex-Congress, Slams Party

Gujarat OBC leader and legislator Alpesh Thakor on Tuesday said that Congress leaders who say that there have been scams during NDA rule are suffering from a "chemical Locha" (chemical imbalance) in their minds. Mr Thakor had left the Congress last month ahead of Lok Sabha elections saying that his Kshatriya Thakor Sena was facing insults in the party.

from Videos http://bit.ly/2VUeGSj

ममता बनर्जी इस्तीफे के नाम पर नाटक कर रही है - मुकुल रॉय

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दो विधायक समेत कुल 29 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने कहा कि ममता बनर्जी इस्तीफे के नाम पर सिर्फ नाटक करती हैं, वह कुर्सी तभी छोड़ेंगी जब उन्हें जनता चुनाव में हराकर सत्ता से हटाएगी. मुकुल रॉय ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य में सबकुछ अपने मन से तय करती हैं.

from Videos http://bit.ly/30Kp1E5

"In 7 Phases": BJP Taunts Mamata Banerjee On Trinamool Exodus

A huge contingent of leaders -- most of them from Mamata Banerjee's Trinamool Congress -- joined the BJP today, led by the son of the Mukul Roy, the expelled Trinamool leader, who had joined the BJP. The list includes 16 municipal councillors from the Trinamool Congress, and three legislators.

from Videos http://bit.ly/2QuKf42

दिल्ली में बीजेपी के नाम रही सभी सातों सीटें

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने दिल्ली में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली की सातों सीट जीतने के साथ-साथ पार्टी को इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड वोट भी मिले हैं. बीजेपी को दिल्ली की सातों सीटों को मिलकर कुल 56,69 फीसदी वोट पड़े हैं जो अभी तक का रिकॉर्ड है. बता दें कि वर्ष 2014 में भी दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा था. इस बार पूर्वी दिल्ली से जीतकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी संसद पहुंचे हैं.

from Videos http://bit.ly/2woiSPR

2 Trinamool Lawmakers Lead Mass Switch To BJP, Days After Election Result

A huge contingent of leaders -- most of them from Mamata Banerjee's Trinamool Congress -- joined the BJP today, led by the son of the Mukul Roy, the expelled Trinamool leader, who had joined the BJP. The list includes 16 municipal councillors from the Trinamool Congress, and three legislators.

from Videos http://bit.ly/2JHnhWP

राहुल गांधी का इस्तीफा समस्या का समाधान नहीं- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मैंने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा था. राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह समय राहुल गांधी के इस्तीफा देना का नहीं है. उन्हें चाहिए कि वह ऐसे लोगों का इस्तीफा लें जिसकी वजह से पार्टी का प्रदर्शन खराब हुआ है. कांग्रेस की पहले भी चुनाव में हार हुई है लेकिन इस्तीफा देना ही एक विकल्प नहीं है. गांधी के परिवार के नेतृत्व में पहले भी कांग्रेस ने सशक्त वापसी की है.

from Videos http://bit.ly/2K9XAxm

Will PM Narendra Modi, Imran Khan Meet In Bishkek? No Decision Yet, Say Sources

Prime Minister Narendra Modi and Pakistan's Imran Khan will attend the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) meeting in Kyrgyztan's capital Bishkek mid-June, but no decision has been taken by India on any meeting between the two leaders, sources said today.

from Videos http://bit.ly/2VX4zfs

राहुल गांधी के घर पर बैठक, कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी से मंगलवार को पार्टी के कई बड़े नेता मुलाकात करने पहुंचे. मंगलवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनसे मिलने पहुंचे. वहीं खबर है कि राहुल गांधी ने अपने घर पर शाम 4.30 बजे पार्टी की बैठक बुलाई है.

from Videos http://bit.ly/30NEDXj

2019 Triumph Scrambler 1200 XC Review

We spend some time riding the new Triumph Scrambler 1200 XC around some twisty mountain roads in the Himalayan foothills, gravel and rocky trails and over some mountain streams as well. The new Scrambler 1200 XC is the perfect blend of a modern classic with adventure capability, with real off-road credentials.

from Videos http://bit.ly/2K7LB3z

मुंबई: वक्त के साथ बदला पश्चिम रेलवे

मुम्बई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन खासकर पश्चिम रेल ने महिला डिब्बों की पहचान बदलते समय के अनुरूप करना शुरू कर दिया है. अब उन डिब्बों पर साड़ी और पल्लू में छोटी तस्वीर की जगह फॉर्मल सूट में बड़ी तस्वीर लगानी शुरू कर दिया है. ये नया लुक महिलाओं को पसंद भी आ रहा है.

from Videos http://bit.ly/2Wwy63S

Rahul Gandhi To Lead Congress In Lok Sabha? Amid Crisis, New Formula

Rahul Gandhi remains firm on quitting as Congress president after the party's national election rout but may agree to lead the party in the Lok Sabha, sources say after he held a series of meetings with party leaders this morning. Rahul Gandhi's sister Priyanka Gandhi Vadra, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot and his deputy Sachin Pilot were among visitors to his Delhi home on Tuesday. Sources say the Congress chief has called a meeting at his home at 4.30 pm today.

from Videos http://bit.ly/2MrYhVV

जनादेश पर चर्चा: चुनाव नतीजे के बाद लोगों की राय

राजस्थान में इस बार भी NDA ने 2014 का प्रदर्शन दोहराते हुए सभी 25 सीटें जीती हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP को 58.5% और कांग्रेस को 34.2 वोट मिले हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 100 सीटें मिली थी और पार्टी को इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा हो न सका. हमारी संवाददाता हर्षा कुमारी सिंह ने लोगों से इस जनादेश पर बात की और जानने की कोशिश की कि वो क्या सोचते हैं.

from Videos http://bit.ly/30MCQSn

After Decimation In Lok Sabha Polls, Congress Battles Internal Crisis In Rajasthan

The Rajasthan Congress, which failed to win even one seat in the state that has 25 Lok Sabha seats, is battling an internal crisis. While two of its ministers have demanded accountability after party's dismal performance, one minister is reportedly on his way out.

from Videos http://bit.ly/2VWM4rE

डॉक्टर से जातिगत भेदभाव, खुदकुशी के लिए हुई मजबूर

मुंबई के नायर अस्पताल की मेडिकल छात्रा पायल तड़वी ने कथित तौर पर अपने तीन सीनियरों की ओर से बार-बार होने वाले जातीय टिप्पणी से तंग आकर खुदखुशी कर ली. घरवालों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन से पीड़ित ने इस परेशानी के बारे में बताया भी था लेकिन कुछ नहीं हुआ.

from Videos http://bit.ly/2wpnaq9

Decomposed Bodies Of Bengal Minister's Family Members Found At Home

Decomposed bodies of an elderly woman and her daughter, family members of West Bengal Minister Moloy Ghatak, were found in their house in Asansol town in West Bengal on Monday, police said. The bodies were found after their neighbours complained to the police of foul smell emnating from their house located at Hindustan Park area of Asansol town, the police said.

from Videos http://bit.ly/2HFomwc

PM Modi "Charismatic" Like Jawaharlal Nehru, Rajiv Gandhi: Rajinikanth

South mega-star Rajinikanth today confirmed that he would attend Narendra Modi's oath ceremony as Prime Minister on Thursday and called him a "charismatic leader" like "Jawaharlal Nehru and Rajiv Gandhi".

from Videos http://bit.ly/2YP55xW

सांसद बनने के बाद DSP को सैल्यूट

आंध्रप्रदेश में तेलगु देशम पार्टी को साफ कर इस बार वाईएसआर कांग्रेस सत्ता में आ गई है. विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने शानदार परफॉर्म किया है. आंध्रप्रदेश में हिंदूपुर लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस से गोरंता माधव खड़े हुए थे. उन्होंने जीत हासिल की. गोरंता माधव पूर्व इंस्पेक्टर हैं और अब वो सांसद बन चुके हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

from Videos http://bit.ly/2HGsUCo

After Priyanka Visit, Congress Meet Today At Rahul Gandhi's

Rahul Gandhi will meet top Congress leaders at his home at 4:30 this after amid attempts by the party to get him to change his mind about quitting as party president after its national election rout. Rahul Gandhi's sister Priyanka Gandhi Vadra, Congress spokesperson Randeep Surjewala and Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot were among visitors to his home in Delhi on Tuesday.

from Videos http://bit.ly/2YUUdii

Savarkar Pitched 2-Nation Theory Before Jinnah: Congress's Bhupesh Baghel

The 2019 national elections may be over but the country's political discourse is still in a time warp. The political slugfest involving former Prime Ministers, the father of the nation and his assassin had barely died down when Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on Monday dragged in BJP icon Vinayak Damodar Savarkar into the fight, saying that it was he who had pitched the idea of carving out Pakistan from India before Independence.

from Videos http://bit.ly/2YPzfkH

Monday, May 27, 2019

5 Policemen Face Action After Video Shows Cops Thrashing Woman In Haryana

Haryana Police suspended two head constables and terminated the services of three Special Police Officers today after a video of a woman allegedly being beaten up by Faridabad police officers surfaced on social media. An FIR has also been lodged in Faridabad and two of the accused have been arrested.

from Videos http://bit.ly/2X88d7v

जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत

बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई. रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम के मुताबिक रानीगंज गांव और उसके आसपास के छोटे गांवों के कई लोगों ने सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात को शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. इसी बीच उनमें से एक-एक कर कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई.

from Videos http://bit.ly/2I0eSdP

As Rahul Gandhi Stays Firm On Quitting, Top Congress Meet Again: Sources

The Congress is planning to hold another meeting of its Working Committee this week to discuss possible candidates for the post of the party chief, sources told NDTV. Rahul Gandhi has categorically said he is not backing down on his decision to quit as the Congress president, made after the party's crushing defeat in the recently concluded Lok Sabha elections. But party leaders still plan to ask him to reconsider the matter, sources said.

from Videos http://bit.ly/2W7Y66z

Bengal Government Forms Panel To Probe Destruction Of Vidyasagar Statue

The West Bengal government has formed a five-member committee to look into the desecration of the bust of Vidyasagar during a BJP rally in the city earlier this month, Chief Minister Mamata Banerjee said on Monday.

from Videos http://bit.ly/2XadJ9X

Kerala Top Cop Reviews ISIS Threat Along Coast, Seeks Locals' Cooperation

The Kerala police chief met with security agencies on Monday after intelligence reports that a boat carrying 15 ISIS terrorists had set off from Sri Lanka to Lakshadweep islands. The police have also asked for cooperation from local residents of coastal areas.

from Videos http://bit.ly/2QsaV5u

बीएस येदियुरप्पा का बयान, हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार

कर्नाटक में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक केएन रजन्ना का कहना है कि जी. परमेश्वरा पीएम मोदी के शपथग्रहण तक ही उप मुख्यमंत्री हैं, इसके बाद न वह मंत्री रहेंगे और न यह सरकार सत्ता में रहेगी. अगले महीने की 10 तारीख तक सरकार गिर जाएगी. वहीं कर्नाटक सरकार में मंत्री बीएन पाटिल ने कहा है कि कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहा है.

from Videos http://bit.ly/2wq6kHG

5 करोड़ रुपए के 65 कैप्सूल लेकर आया था विदेशी, गिरफ्तार

एनसीबी के डीडीजी एसके झा के मुताबिक उनकी टीम को 25 मई को जानकारी मिली थी कि ब्राज़ील से एक शख्स आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाला है जो नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है. एनसीबी ने एयरपोर्ट पर आते ही उस शख्स को हिरासत में ले लिया, उसकी पहचान 25 साल के एंडरसन के रूप में हुई. एनसीबी की टीम एंडरसन को सफदरजंग अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने जब विदेशी नागरिक का एक्सरे किया तो हैरान रह गए.

from Videos http://bit.ly/2Qs9NPa

झारखंड में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ, राज्य पुलिस के 11 जवान घायल

झारखंड राज्य स्थित सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई इलाके में आईईडी विस्फोट से 11 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ. जब सीआरपीएफ के कोबरा कंमांडो और झारखंड स्पेशल ऑपरेशन के लिए जा रहे थे तब नक्सलियों ने घात लगाकर धमाका किया. धमाके के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की. घटना के बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए.

from Videos http://bit.ly/2wp5Y4c

PM Modi Renews Push For "Neighbourhood First" At Second Oath Ceremony

Prime Minister Narendra Modi's oath ceremony on Thursday at the Rashtrapati Bhavan will be attended by leaders of the BIMSTEC member countries, in line with the government's "Neighbourhood First" policy, the foreign ministry said in a statement. The notable omissions in the neighbourhood are Pakistan and its key ally China. In 2014, leaders of SAARC countries, which included then-Pakistani Prime Minister Nawaz Sharif, were invited for PM Modi's oath ceremony.

from Videos http://bit.ly/2JE6rrK

11 Security Personnel Injured In Blast By Maoists In Jharkhand

Eleven security personnel were injured in a blast by Maoists in Jharkhand early this morning. An improvised explosive device (IED) exploded at about 5 am in Kuchai area of Saraikela injuring eight men of the CRPF's COBRA unit and three cops, who were out on a special operation. After the blast, the Maoists fired at the security personnel and then escaped.

from Videos http://bit.ly/2WrfVwI

Congress Meet This Week To Discuss Rahul Gandhi's Successor: Sources

The Congress is planning to hold another meeting of its Working Committee this week to discuss possible candidates for the post of the party chief, sources told NDTV. The Congress chief has categorically said he is not backing down on his decision to quit the post, made after the party's crushing defeat in the recently concluded Lok Sabha elections. But party leaders still plan to ask him to reconsider the matter, sources said.

from Videos http://bit.ly/2YRBGDc

The Biggest Stories Of May 27, 2019

PM Modi makes a thanksgiving visit to Varanasi, says BJP has overcome being tagged as a political untouchable party to a pan India one; Rahul Gandhi cancels all appointments but meets two senior party leaders, says find my replacement as Congress President. Sources say CWC to meet again within 4 days; UP Police say the motive of murder of Smriti Irani's close aide in Amethi was a local political rivalry; 2 Hate crimes against Muslims in 48 hours, from Begusarai to Gurgaon. Gautam Gambhir calls the Gurgaon crime deplorable; And Indian Air Force chief pays tribute to Kargil heroes by flying 'missing man' formation in a MIG 21.

from Videos http://bit.ly/2VQ0NEM

पहली बार संसद पहुंचे 300 सांसद

जल्द ही प्रधानमंत्री 17वीं लोकसभा में शपथ लेंगे और मंत्रिगण अपना मंत्रालय संभालेंगे, उससे पहले इस लोकसभा का स्वरूप क्या होगा इस पर भी एक नजर डालते हैं. इसमें नौजवान सांसदों की अच्छी तादाद है. जिनकी औसत उम्र 54 से कम है. महिला सांसद भी इस बार सबसे ज्यादा है . चंद्राणी मुर्मू सबसे कम उम्र की सांसद है. साथ ही चर्चा करेंगे कि 2019 चुनाव में जो बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला उलसे कांग्रेस शासित राज्यों में क्या बिखराव है.

from Videos http://bit.ly/2MfliLm

सिटी सेंटर: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज और राहुल गांधी के फैसले के साथ परिवार

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा का परचम लहरा चुका है और पार्टी ने अकेले के दम पर ही पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. अब भाषण और बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है और काशी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "चुनाव परिणाम तो एक गणित है, 20वीं सदी में चुनाव के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे. लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी कैमिस्ट्री होती है.'' और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. हालांकि पार्टी चाहती है कि वह मान जाएं. लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है. अब इस पूरे मामले में पर सीडब्ल्यूसी की अगले कुछ दिनों में होने वाली बैठक में बात होगी. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अब नया अध्यक्ष ढूंढ़ ले. राहुल गांधी के इस फैसले को लेकर प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी चुप्पी साधी हुई हैं.

from Videos http://bit.ly/2Wq1Lfb

कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. हालांकि पार्टी चाहती है कि वह मान जाएं. लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है. अब इस पूरे मामले में पर सीडब्ल्यूसी की अगले कुछ दिनों में होने वाली बैठक में बात होगी. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अब नया अध्यक्ष ढूंढ़ ले. राहुल गांधी के इस फैसले को लेकर प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी चुप्पी साधी हुई हैं.

from Videos http://bit.ly/30OhMLm

Is The Congress Imploding?

A massive victory for the BJP in the national election appears to have left the Congress in a state of confusion. The three states where it is in power - Rajasthan, Madhya Pradesh and Karnataka - could suffer collateral damage, analysts say. There are allegations the BJP is trying to destabilise alliances of the Congress in the three states. The Congress calls this "Operation Lotus", but it appears the party may face an implosion. The starting points include a minister reportedly resigning in Rajasthan, two Congress legislators openly dissenting against their party in Karnataka and in Madhya Pradesh, allegations of horse-trading.

from Videos http://bit.ly/2VSmbZK

रवीश की रिपोर्ट: आदिवासी होना पायल तड़वी का गुनाह हो गया?

22 मई की रात जब ये देश लोकसभा के नतीजों का इंतज़ार कर रहा था, तब किसी को नहीं मालूम था कि पायल ताडावी नाम की एक 26 साल की लड़की ख़ुदकुशी की योजना बना रही है. वो डॉक्टर थी. मुंबई के बीवाईएल नायर अस्पताल में सेकंड ईयर रेज़िडेंट डॉक्टर. जब उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा होगा तो ये मासूम सा खयाल भी उसके भीतर रहा होगा कि वो लोगों की जान बचाएगी. उसका एक भाई विकलांग है. पायल की मां बताती हैं कि भाई की हालत देखकर भी उसने डॉक्टर बनने की सोची थी. लेकिन हालात ऐसे बने कि उसने ख़ुद जान दे दी.

from Videos http://bit.ly/30M8yzi

क्या आपात स्थिति के लिए दमकल विभाग तैयार है?

आपको याद होगा कि दिल्ली के करोलबाद में 11 फरवरी 2019 को एक होटल में आग लगी थी. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी. काफी नोटिस जारी हुई लेकिन फिर आप गारंटी से नहीं कह सकते कि दिल्ली की इमारतों ने आग के मामले में सुरक्षा के इस्तमाल को लेकर पहल की होगी. सिस्टम की तरफ से भी और मार्केट संघ और रेज़िडेंट वेलफेयर सोसायटी की तरफ से भी ठोस पहल न होने की ही गारंटी ज़्यादा है. ध्यान रखिए कि हम दिल्ली मुंबई की बात कर रहे हैं. मुज़फ्फरपुर, धनबाद और इंदौर की बात करने लगे तो पता नहीं वहां क्या हालत होगी. जैसे दिल्ली में आग बुझाने वाली यह गाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों के समय ही आई. इस गाड़ी को ब्रांटो स्काईलिफ्ट कहते हैं. यह 70 मीटर के करीब ऊपर जाता है. पूरी दिल्ली के लिए यही स्काई लिफ्ट है. कहीं भी आग लगेगी तो यही गाड़ी जाएगी. इसके ज़रिए 20 से 23 मंज़िल तक ही पहुंच सकते हैं. इसके इस एक मशीन की कीमत 10 करोड़ है. दिल्ली के पास 5 ऐसी स्काई लिफ्ट है जो 45 मीटर तक जा सकती है. तीन हीं हैं, दो का आर्डर है. यह मशीन फिनलैंड से आई है. इसके ज़रिए बाहर से आप पहुंच सकते हैं लेकिन हमें बताया गया कि आग की सुरक्षा का इंतज़ाम भीतर से होना चाहिए. बाहर के भरोसे आप नहीं रह सकते हैं.

from Videos http://bit.ly/2VSGBC5

IAF Chief Leads "Missing Man" Formation In Honour Of Kargil Braveheart

Twenty years ago today, the Indian Air Force lost two fighter jets within hours of each other at the height of the Kargil war. One of the pilots, Squadron Leader Ajay Ahuja, who flew a MiG-21, was killed by Pakistani forces while another pilot, Flight Lieutenant K Nachiketa, was shot down and released by Pakistan days later.

from Videos http://bit.ly/2wmOPrJ

Congress Meet Within 4 Days To Discuss Rahul Gandhi's Successor: Sources

The Congress is planning to hold another meeting of its Working Committee in four days to discuss possible candidates for the post of the party chief, sources told NDTV. Rahul Gandhi has categorically told the party that he is not backing down on his decision to quit.

from Videos http://bit.ly/2K2C7qi

स्मॉर्ट सिटी सूरत में आग बुझाने की व्यवस्था क्यों नहीं?

हर दिन भारत में 54 लोग आग में जलकर मर जाते हैं, हर दिन भारत में सूरत जैसी घटना के बराबर दो अग्निकांड हो जाता है. 24 मई को सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 22 लोगों की मौत हुई, इसमें 17 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस घटना के बाद सारी बहस इस तंज तक सिमट कर रह गई कि हम तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से सरदार पटेल की मूर्ति तो बना लेते हैं लेकिन स्मॉर्ट सिटी सूरत में आग बूझाने के लिए एक सीढ़ी तक नहीं खरीद पाते हैं.

from Videos http://bit.ly/2JIHwnc

प्राइम टाइम: क्यों सूरत में नहीं बचाए जा सके बच्चे?

कई बार हम अपना कार्यक्रम इस सवाल से शुरू करते हैं कि क्या आपको पता है, लेकिन सच यह है कि हमें ही पता नहीं होता है, जब रिसर्च के दौरान पता चल जाता है तो हम शेखी बघारने आ जाते हैं कि क्या आपको पता है. जैसे मुझे नहीं पता था और आज ही शाम 5 बजकर 22 मिनट पर पता चला कि आग बुझाने वाली लाल रंग की जो गाड़ी हनहनाते हुए घरों तक आती है उसकी कीमत 40 से 50 लाख होती है और आर्डर करने पर छह महीने में बनकर आती है. बनी बनाई शो रूम में उपलब्ध नहीं होती है. टाटा कंपनी और हिन्दुजा आर्डर देने पर बनाती हैं. इस गाड़ी को आप देखते ही होंगे. इसके ज़रिए आप 35 फीट ऊंचाई तक आग लगने पर बुझा सकते हैं. आबादी के हिसाब से फायर स्टेशन होता है.

from Videos http://bit.ly/2K8n26H

Lawbreakers As Lawmakers?

The largest number of parliamentarians with criminal record is in this new Lok Sabha, according to the Association of Democratic Reforms (ADR). What does this tell about the state of India's democracy?

from Videos http://bit.ly/2YQrsD6

Can Modi 2.0 Win Minorities' 'Vishwas'?

Prime Minister Narendra Modi in his speech in parliament had said the National Democratic Alliance (NDA) must reach out to minorities and win their trust. Since that day at least two attacks on Muslim men from different parts of the country have been reported. Is the Prime Minister's message not reaching the BJP's rank and file?

from Videos http://bit.ly/2Wwiw8m

TVS Apache RR310, Vitara Brezza Special Edition, Tata Tiago Features

The top automotive news of the day - TVS Motor company has launched the updated Apache 310 RR. Maruti Suzuki has launched a special edition of the Vitara Brezza. Finally Tata Motors has updated the Tiago with more safety features.

from Videos http://bit.ly/2JFQn93

Modi Wave: The South Resists?

Despite winning the 2019 national election with a sweep across the country, the National Democratic Alliance could not make inroads into southern states Kerala and Tamil Nadu. The United Progressive Alliance (UPA) took these two states comfortably. In Reality Check, an analysis of why the two southern states bucked the trend of the NDA's multiple victories.

from Videos http://bit.ly/2K8cQuX

Chris Hemsworth On MIB: International And More

After Avengers: Endgame, Chris Hemsworth will be seen in Men In Black: International which releases on June 14. NDTV's Rohit Khilnani caught up with the actor in Bali and asked him if he misses his hammer!

from Videos http://bit.ly/2JN7p5l

Chris Hemsworth On MIB: International & More

After Avengers: Endgame, Chris Hemsworth will be seen in Men In Black: International which releases on June 14th. NDTV's Rohit Khilnani caught up with the actor in Bali and asked him if he misses his hammer!

from Videos http://bit.ly/2wkFlgO

क्या खिसक रही है 'आप' की सियासी जमीन?

लोकसभा चुनाव के नतीजों से जो आंकडें आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. इसके अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं और तीसरे नंबर पर हैं. नई दिल्ली विधानसभा में जहां 2015 में केजरीवील ने शीला दीक्षित को हराया था वहां इस बार खुद कांग्रेस से पीछे हैं. यहां में कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव के मुताबिक 26 हजार 312 वोट मिले हैं तो आम आदमी पार्टी को 14 हजार 740 वोट मिले हैं. यही नहीं नजफगढ़ से केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत भी तीसरे नंबर पर हैं, यहां कांग्रेस को लोकसभा के वोटों के अनुसार 23 हजार 354 वोट मिलेगें तो आप को 22 हजार 302 वोट. यदि इन आकंड़ों के आधार पर विधानसभा के क्षेत्रवार सीटों से मिलान किया जाए तो दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी 65 सीट जीत सकती और कांग्रेस 5 सीटें जबकि आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.

from Videos http://bit.ly/2Qpfaif