जल्द ही प्रधानमंत्री 17वीं लोकसभा में शपथ लेंगे और मंत्रिगण अपना मंत्रालय संभालेंगे, उससे पहले इस लोकसभा का स्वरूप क्या होगा इस पर भी एक नजर डालते हैं. इसमें नौजवान सांसदों की अच्छी तादाद है. जिनकी औसत उम्र 54 से कम है. महिला सांसद भी इस बार सबसे ज्यादा है . चंद्राणी मुर्मू सबसे कम उम्र की सांसद है. साथ ही चर्चा करेंगे कि 2019 चुनाव में जो बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला उलसे कांग्रेस शासित राज्यों में क्या बिखराव है.
from Videos http://bit.ly/2MfliLm
No comments:
Post a Comment