लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा का परचम लहरा चुका है और पार्टी ने अकेले के दम पर ही पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. अब भाषण और बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है और काशी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "चुनाव परिणाम तो एक गणित है, 20वीं सदी में चुनाव के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे. लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी कैमिस्ट्री होती है.'' और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. हालांकि पार्टी चाहती है कि वह मान जाएं. लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है. अब इस पूरे मामले में पर सीडब्ल्यूसी की अगले कुछ दिनों में होने वाली बैठक में बात होगी. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अब नया अध्यक्ष ढूंढ़ ले. राहुल गांधी के इस फैसले को लेकर प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी चुप्पी साधी हुई हैं.
from Videos http://bit.ly/2Wq1Lfb
No comments:
Post a Comment