हमलोग में आज हम आपको एक बेहद ही खास मेहमान से मिला रहे हैं, जिनके सामने सब खामोश हो जाते हैं. वो कहते हैं कि वो सच कहते हैं और सच कहना बगावत है तो वो बागी हैं. उनका घर रामायण कहलाता है. वो हर मुद्दे पर बेबाक बोलते हैं. अभिनेता और नेता दोनों रोल उन्होंने बखूबी निभाया. वाजपेयी सरकार में वो दो बार कैबिनेट रहे. वो बुलंद आवाज जो बिहार की राजधानी पटना से उठी और मुंबई में ऐसी गूंजी कि सब खामोश हो गए. हम बात कर रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा की. देखिए हमलोग का यह खास एपिसोड नगमा सहर के साथ.
from Videos https://ift.tt/2RhYrfO
No comments:
Post a Comment