आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच बीते कई दिनों से टकराव चल रहा है. आज उस समय यह टकराव सबसे ज्यादा दिखा जब यह अटकलें लगने लगीं कि क्या उर्जित पटेल जो आरबीआई के गर्वनर हैं इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस रीलिज जारी किया. इसमें कहा गया है सरकार और बैंक को देश हित और आम जनता के लिए काम करना चाहिए. जनहित में काम करने से ही देश और नागरिकों का फायदा होगा. एनडीटीवी ने इस मसले पर आरबीआई के पूर्व निदेशक विपिन मलिक से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार और आरबीआई के बीच इस तनाव की मुख्य वजह होने वाले आम चुनाव है. जब जब आम चुनाव पास आते हैं तब-तब सरकार आरबीआई पर पैसे के लिए दवाब डालती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो प्रेस रीलिज जारी किया उससे कुछ भी साफ नहीं है.
from Videos https://ift.tt/2P2eEco
No comments:
Post a Comment