जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह जिस तरह से स्नाइपर हमले (गुप्त तरीके से किए जाने वाला आतंकी हमला) में दो सेना के जवान और एक पारामिलिट्री के जवान की मौत हुई है, उसने अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी परेशानी बढ़ा दी है. बीते दिनों हुए स्नाइपर अटैक के बाद अब सुरक्षाबलों और उनकी खुफिया एजेंसियों को यह संदेह है कि घाटी में कुछ हाई स्किल्ड टेररिस्ट स्नाइपर्स एक्टिव हो गये हैं. सूत्रों का कहना है कि स्नाइपर्स आतंकी इतने खतरनाक होते हैं कि बिना नजरों में आए एक ही जगह पर वह काफी समय तक छुपे रह सकते हैं और किसी को मारने के बाद वहीं वापस जा सकते हैं और यह बात घाटी में वीआईपी लोगों के लिए बहुत ही खतरे वाली बात हो सकती है.
from Videos https://ift.tt/2yDxKvo
No comments:
Post a Comment