सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर तीन करोड़ घूस लेने का आरोप लगाने वाले सतीश साना को CBI ने समन जारी किया है. पूछताछ के लिए CBI ने सतीश साना को बुलाया है. गिरफ़्तारी से बचने के लिए साना ने SC में अंतरिम ज़मानत की अर्जी दी है.सना के आरोप पर सीबीआई ने राकेश अस्थाना व डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद राकेश अस्थाना ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर भी दो करोड़ लेने के आरोप लगाए थे.
from Videos https://ift.tt/2OZaUsj
No comments:
Post a Comment