Monday, August 20, 2018

रणनीति इंट्रो: केरल में अब महामारी का खतरा

केरल को बड़ी राहत मिली है. बारिश अब केरल के ज्यादातर हिस्सों में काबू में है. अब तक इसमें 8 अगस्त से अब तक 200 के करीब लोग मारे गए हैं, लाखों लोग राहत कैंप में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अब भी कोजिकोड, कन्नूर और इडुक्की जिले में बारिश हो सकती है. अब बचाव कार्य अपने आखिरी चरण में है, लेकिन अब फोकस है पीड़ितों तक राहत पहुंचाने पर. NDRF, कई NGO और सेना के जवान इस काम में जुटे हैं सेना अब ड्रोन इस्तमाल करने की भी सोच रही है और लक्ष्य है आखिरी मील तक पहुंचना.

from Videos https://ift.tt/2Pmntdw

No comments:

Post a Comment