नोटबंदी और राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर राहुल गांधी और अरुण जेटली गुरुवार को आमने-सामने आ गए. इन दोनों ही मुद्दों पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. दरअसल, लोकसभा चुनाव से चंद महीने पहले आरबीआई ने नोटबंदी से जुड़े आंकड़े जारी किये जिसमें कहा गया है कि 13 हजार करोड़ रुपए को छोड़ सारे नोट वापस आ गए. इसके साथ ही नोटबंदी का सियासी जिन्न फिर ज़िंदा हो गया. दिल्ली में मीडिया से मुख़ातिब राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का कोई फ़ायदा नहीं हुआ और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता का पैसा हिंदुस्तान के 15 बड़े उद्योगपतियों की जेब में डाला. उन्होंने कहा कि मोदी जी सही कहते हैं कि देश में 70 साल में जो कुछ नहीं हुआ वो उन्होंने कर डाला. नोटबंदी लागू हुई और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया गया. राहुल गांधी ने कहा कि अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी ने मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
from Videos https://ift.tt/2N2PUPz
No comments:
Post a Comment