Friday, August 31, 2018

प्राइम टाइम इंट्रो : क्या तेल के बढ़ते दाम पर लगेगी रोक?

क्या आपको पता है कि भारत का रुपया क्यों लगातार कमज़ोर हो रहा है, आजकल भारत का रुपया गिरने में हर दिन इतिहास बना रहा है. 31 अगस्त को बाज़ार बंद होने पर एक डॉलर था 70 रुपये 99 पैसे. कहां तो इसे श्री श्री रविशंकर के अनुसार 40 रुपये के आस पास होना चाहिए था, मगर अब यह 70 रुपये 99 पैसे पर पहुंच गया है. इसका सबसे बुरा असर तेल की कीमतों पर पड़ रहा है. भारत को तेल आयात करने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2C5EBlh

No comments:

Post a Comment