Tuesday, August 21, 2018

एशियाड में भारत को तीसरा गोल्ड

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में 18वें एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है. 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है. इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 45 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इन सबके के बीच भारत ने एशियाई खेलों में तीसरा स्वर्ण पद जीत लिया है. इससे भारत के पदकों की संख्या 9 हो गई. इनमें तीन रजत और तीन कांस्य पदक भी शामिल हैं. पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा कि भारतीय शूटिंग टीम की उम्र यंग होती जा रही है. चार-पांच युवा उभरकर सामने आ रहे हैं. इनसे ओलिंपिक में भी पदक जीतने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जब अभिनव बिंद्रा ने ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता तब शूटिंग काफी प्रमोट हुआ.

from Videos https://ift.tt/2BuDjzU

No comments:

Post a Comment