Monday, August 27, 2018

सिंपल समाचार: क्यों मांगते हैं सब सरकारी नौकरी?

सिंपल समाचार के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे देश में रोजगार के हाल की. देश के ज्यादातर युवा आजकल सरकारी नौकरी चाहते हैं. 9 अगस्त 2018 का रेल मंत्रालय की प्रेस रिलीज के बारे में बात करेंगे. इसमें दो तीन दिलचस्प आंकड़े हैं. इसमें कहा गया है कि पहले राउंड में हुए एग्माम में 60 हजार पोस्ट के लिए लगभग 48 लाख प्रत्याशियों ने परीक्षा दी. रेलवे के एक नौकरी के लिए 193 प्रत्याशी हैं. रेलवे की नौकरी या फिर सरकारी नौकरी के लिए इतनी होड़ क्यों है? सीएसडीएस सर्वे रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि देश के ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी चाहते हैं. 65 फीसदी युवा सरकारी नौकरी चाहते हैं, 7 फीसदी युवा प्राइवेट नौकरी चाहते हैं और 19 फीसदी युवा अपना बिजनेस करना चाहते हैं. यह सर्वे 2016 में हुआ था, जिसका रिपोर्ट अभी आया है.

from Videos https://ift.tt/2Lwk20L

No comments:

Post a Comment