पर्यावरण को बचाने और हरा-भरा भारत बनाने की मुहिम के तहत एनडीटीवी के 'ग्रीनाथॉन' से स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह जुड़े. स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइंस सबसे बड़े प्रदूषक हैं. ग्लोबल वायु प्रदूषण में एविएशन इंडस्ट्री का हिस्सा 2 फीसदी है. किसी एक सेक्टर के लिए यह बहुत ज्यादा है. आईएटीए ने कुछ सख्त लक्ष्य तय किए हैं. हर साल 1.5 फीसदी एमिशन घटाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य बहुत बड़ा है, लेकिन हम अच्छे ग्लोबल नागरिक होने की कोशिश में हैं. बता दें कि स्पाइस जेट का बायो फ़्यूल विमान देहरादून से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर चार केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में पानी की बौछारों से विमान का स्वागत हुआ. ये भारत का पहला बायो फ़्यूल विमान है. इससे उड़ान की लागत में 20 फ़ीसदी तक की कमी आएगी और प्रदूषण में भी कमी होगी.
from Videos https://ift.tt/2Nm79Io
No comments:
Post a Comment