Tuesday, August 28, 2018

न्यूज टाइम इंडिया: भीमा कोरेगांव केस में धरपकड़

महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले को लेकर पुलिस ने दिल्ली-NCR, रांची, पुणे, हैदराबाद और मुंबई मे छापेमारी की है. ये छापेमारी कई एक्टिविस्ट और माओवादी नेताओं के घरों पर की गई. हैदराबाद से लेखक वरवरा राव को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं पुणे से दो लोगों अरुण फ़रेरा, वेनोन गोंजाल्विस को गिरफ़्तार गया है. घर से ले जाते समय अरुण फ़रेरा ने कहा कि ये मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ साज़िश है. पुणे पुलिस ने दिल्ली से मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को गिरफ़्तार करके साकेत कोर्ट में पेश किया. साकेत कोर्ट ने गौतम को ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया लेकिन दिल्ली हाइकोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर कल तक रोक लगा दी है. इस दौरान गौतम नवलखा नज़रबंद रहेंगे. इसके अलावा फ़रीदाबाद से सुधा भारद्वाज को भी गिरफ़्तार किया गया है. सुधा भारद्वाज सिविल राइट्स वक़ील हैं. इस मामले के तार झारखंड के रांची से भी जुड़ रहे हैं. पुणे पुलिस की टीम ने आज रांची में छापेमारी करके स्टैन स्वामी को गिरफ़्तार किया.

from Videos https://ift.tt/2MX9X1S

No comments:

Post a Comment