Tuesday, August 21, 2018

मिशन 2019: क्या ढलान पर है बीजेपी?

लोक सभा चुनाव अगर समय पर होते हैं तो सिर्फ आठ महीने ही बचे हैं. जहां जाइए अब लोग पूछते हुए मिल जाएंगे कि 2019 में क्या होगा. अलग-अलग चैनलों के ओपीनियन पोल 2019 की भावी तस्वीर का इशारा देने लगे हैं. इन चैनलों के सर्वे में आम राय है कि अगर आज चुनाव हों तो एनडीए के अगुवा नरेंद्र मोदी वापसी करेंगे. लेकिन बीजेपी को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. उधर, कांग्रेस की सीटें बढ़ने की बात तो है मगर वह इस हालत में नहीं पहुंचती दिखती, जिससे बीजेपी को रोक सके. इंडिया टुडे के मूड ऑफ़ नेशन सर्वे के मुताबिक़ पिछली बार की तरह बीजेपी को इस बार अकेले बहुमत नहीं मिलने जा रहा. 282 सीटों के मुक़ाबले बीजेपी को 245 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं कांग्रेस को 83 सीटें आ सकती हैं. सर्वे में 281 सीटों के साथ एनडीए को स्पष्ट बहुमत है, जबकि 122 सीटों के साथ यूपीए काफ़ी पीछे है. अन्य के खाते में 140 सीटें आने की संभावना है.

from Videos https://ift.tt/2LdOWe4

No comments:

Post a Comment