Hyundai Alcazar देश में SUVs की लगातार बढ़ती जमात में सबसे नई पेशकश है. अब यह सभी आकार और साइज़ में आती हैं और भारत में ही ह्यून्दे पोर्टफोलियो में, वेन्यू, क्रेटा, टूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक के बाद यह 5वीं एसयूवी है. यह कई ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ बाजार में आई है. आप पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में से चुन सकते हैं और दोनों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं. ट्रिम के आधार पर आपको इस 3-रो वाली एसयूवी पर 6 या 7 सीट विकल्प मिल सकते हैं. हमें कार के डीजल मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट चलाने का मौका मिला.
from Videos https://ift.tt/3wZpUbm
No comments:
Post a Comment