कोरोना संक्रमण से जंग में भारत दुनिया में पहली डीएनए वैक्सीन बनाने वाला देश होगा. अगस्त तक इस वैक्सीन के आने की पूरी संभावना है. डीएनए आधारित टीका ‘जायकोव-डी’ लगभग तैयार हो चुका है, जिसे भारतीय कंपनी जायडस-कैडिला ने बनाया है. खास बात यह है कि यह टीका जुलाई के अंत तक मंजूरी के बाद देश में बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. जायकोव-डी की तीन खुराकें लेनी होंगी. यह दुनिया का पहला ऐसा टीका होगा जिसमें तीन डोज होंगी.
from Videos https://ift.tt/3juWcHs
No comments:
Post a Comment