Wednesday, June 23, 2021

लक्षद्वीपः बच्चों के नॉनवेज खाने पर रोक केरल हाईकोर्ट ने हटाई

केरल हाईकोर्ट ने लक्षद्वीप प्रशासन के दो विवादित फैसलों पर रोक लगा दी है. प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के इन आदेशों को लेकर लक्षद्वीप में लोगों ने नाराजगी जताई थी. 21 मई को एनिमल हस्बैंड्री के निदेशक की तरफ से आदेश निकाला गया कि राज्य संचालित डेयरी फार्म्स को बंद किया जाएगा. दूसरे आदेश में मिड डे मील से चिकन और अन्य मीट पदार्थों को हटाने को लेकर था. प्रशासन के दोनों ही फैसलों पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

from Videos https://ift.tt/3xKcgJj

No comments:

Post a Comment