मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में पांच मजदूरों के फंसने के तीन सप्ताह से ज्यादा समय के बाद, बचाव कर्मियों ने 152 फुट गहरे गड्ढे से शुक्रवार को एक और शव बाहर निकाला. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उम्प्लेंग में स्थित खदान से निकाला गया यह तीसरा शव है. खदान में 30 मई को डायनामाइट से विस्फोट किया गया था जिसके बाद उसमें पानी भर गया था. जिला उपायुक्त ई खरमालकी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय नौसेना के गोताखोरों ने शुक्रवार को एक शव निकाला और एक अन्य शव बृहस्पतिवार को निकाला गया था.
from Videos https://ift.tt/3gUYPjZ
No comments:
Post a Comment