स्वघोषित धर्मगुरू ‘कल्कि भगवान’ से जुड़े विभिन्न परिसरों की करीब सप्ताह भर चली तलाशी के बाद आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आयी ‘अज्ञात’ आय 600 करोड़ रूपये तक की हो सकती है और बाबा को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सोमवार को खत्म हुई छह दिन की तलाशी के दौरान पता चला कि इस ग्रुप ने कर पनाहगाहों समेत देश-विदेश में कंपनियों में निवेश कर रखा है. इस बीच कल्कि भगवान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम न तो देश से भागे हैं और न ही कहीं चले गये हैं. हम नेमाम (तमिलनाडु) में हैं और हम आपको बताना चाहते हें कि हमारा स्वास्थ्य अच्छा है और हम बिल्कुल ठीक हैं.’ उसने कहा, ‘जब भी बड़ा संकट आता है तो ईश्वर की अपार कृपा आती है.’ उसने कहा कि वह सामान्य रूप से कक्षाएं ले ही रहा हैं और उसकी आध्यात्मिक गतिविधियां सामान्य ढंग से चल रही हैं.
from Videos https://ift.tt/2oe9GgC
No comments:
Post a Comment