Wednesday, October 30, 2019

देवेंद्र फडणवीस चुने गए विधायक दल के नेता, विकल्प के लिए तैयार है NCP

महाराष्ट्र में 50-50 के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी तकरार के बीच आज बीजेपी विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुन लिया. चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन सुधीर मुनघंटीवार ने किया. इसके बाद सभी विधायकों ने एक राय से फडणवीस को अपना नेता चुन लिया. इस बीच बीजेपी के नेता सुधीर मुनघंटीवार ने NDTV से बातचीत में कहा कि दोनों दलों में कोई मतभेद नहीं है और अगले पांच दिनों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बन जाएगी. साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर कोई गठबंधन छोड़ने की सोचेगा तो ये विनाश काले विपरीत बुद्धि की तरह होगा. उधर एनसीपी ने कहा कि अगर किसी वजह से बीजेपी और शिवसेना की सरकार नहीं बन पाती तो वे विकल्प के लिए तैयार है. अन्यथा वे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

from Videos https://ift.tt/2BSvVvx

No comments:

Post a Comment