Wednesday, July 3, 2019

चमकी बुखार से मौत के मामले में बिहार सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में बिहार सरकार ने माना है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल है. सरकार ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग में सभी स्तरों पर कम से कम 50 प्रतिशत पद खाली हैं. स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की 47 प्रतिशत कमी है. 71 प्रतिशत नर्सों के पद खाली हैं. तय मानदंडों के अनुसार, राज्य में उपलब्ध मानव संसाधनों में कमी है. पूरे मामले पर व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री की नजर थी. सरकार बीमारी पर काबू के हर संभव प्रयास कर रही है. सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर बेहतर पोषण मुहैया कराने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है. बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से 157 बच्चों की मौत हुई है.

from Videos https://ift.tt/327yvd2

No comments:

Post a Comment