भारत के बासमती चावल कारोबारियों से करोड़ों की जालसाजी का मामला सामने आया है.दुबई से हुई इस ठगी के सबसे ज्यादा शिकार हरियाणा के करनाल से हैं.करनाल के कारोबारी विपिन गोयल ने NDTV से बातचीत में कहा कि मैनें महीने दिन पहले दुबई की एक कंपनी को ढाई करोड़ रुपये की कीमत का चावल भेजा. लेकिन जब महीने दिन के बाद भी पेमेंट नहीं आई तो मैनें संबंधित कंपनी को कॉल किया तो पता चला कि मेरे साथ और भी दर्जनों कारोबारी अंतरराष्ट्रीय ठगी के शिकार हो गए हैं. ठगी के इस रैकेट का मास्टर माइंड पाकिस्तान का तारीक ओवैस है. इसी ने किराये की बिल्डिंग में रातों रात कई कंपनियां बनाई और करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया.
from Videos https://ift.tt/2YbvzOn
No comments:
Post a Comment