Tuesday, July 30, 2019

तीन तलाक बिल को लेकर क्या है राज्यसभा का गणित

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इस बिल को पास कराने के लिए मोदी सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा जो 121 सदस्यों का है, वो होना जरूरी है. राज्यसभा अभी 240 का हाउस है और एनडीए के पास 119 का आंकड़ा है यानी बहुमत के आंकड़े से अभी भी दूर है एनडीए. इन सब के बीच जेडीयू सदन से वॉक आउट हो गई है. जेडीयू के राज्यसभा में छह सदस्य हैं. खबर आई है कि बीजेडी जिसके पास 7 सदस्य हैं वो सरकार का साथ देगी.

from Videos https://ift.tt/2YwNpqe

No comments:

Post a Comment