Sunday, July 21, 2019

संभल में फरार हुआ कैदी मुठभेड़ में ढेर

संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए तीन क़ैदियों में से एक को पुलिस ने अमरोहा में हुए मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए क़ैदी का नाम कमल है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है.. हालांकि पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले दो क़ैदी अब भी फरार हैं. पुलिस ने इन क़ैदियों को पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की हैं. मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिल ने इस इलाक़े को घेर लिया गया और दोनों की तलाश जारी है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले कुछ कैदियों को लेकर मुरादाबाद जा रही एक वैन को अज्ञात बदमाशों ने बनियाठेर इलाके में जबरन रोक लिया और सुरक्षा में तैनात सिपाहियों हरेन्द्र और बृजपाल को गोली मार दी. इस वारदात में दोनों सिपाहियों की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुलिसकर्मियों की रायफल और तीन कैदियों को साथ लेकर भाग गये.

from Videos https://ift.tt/2xYq6en

No comments:

Post a Comment