इसरो का अब तक का सफर शानदार रहा है. एक स्टडी के मुताबिक अगर भारत ने इसरो को एक डॉलर दिया है तो इसरो ने भारत को डेढ़ डॉलर वापस किया है. इसरो के काम से हर भारतीय की जिंदगी कहीं न कहीं जुड़ती है. एक स्टडी का मानना है कि कहीं न कहीं इसरो भारत को बहुत कुछ देता आया है. हाल में देखें तो चक्रवात को लेकर जो बाते पहले से ही चेताई गई थी उसमें इसरो का बड़ा हाथ था.
from Videos https://ift.tt/2Oam7q0
No comments:
Post a Comment