Wednesday, July 24, 2019

बिहार और असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, बिहार में अब तक 106 और असम में 69 लोगों की मौत

बिहार और असम में बाढ़ से हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं. बिहार में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 जिलों के 66 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. अकेले सीतामढ़ी में ही 27 लोगों की मौत हुई है. मधुबनी में 25 लोगों की मौत हुई है. उत्तर बिहार में एनडीआरएफ की 19 टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 812 कम्युनिटी सेंटर बनाए गए हैं. नेपाल में बारिश से बिहार की नदियों में फिर से जल स्तर बढ़ने लगा है. असम में पिछले तीन दिनों से बाढ़ का पानी घट रहा था लेकिन ताजा बारिश से फिर हालात बिगड़ गए हैं. कई नए इलाकों में पानी घुस गया है. राज्य में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा बेघर हो गए हैं जो राहत शिविरों में रह रहे हैं. 28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. अब भी ब्रह्मपुत्र नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पूरे राज्य में बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बड़ा हिस्सा अब भी पानी में डूबा हुआ है. अब तक 187 जानवरों की मौत हो चुकी है जिसमें 16 गैंडे भी शामिल हैं.

from Videos https://ift.tt/2Z7WwPf

No comments:

Post a Comment