3 अक्तूबर को NIT श्रीनगर के उत्तराखंड स्थित कैंपस की दो छात्राएं नीलम मीणा और नूपुर मुंडा इंस्टिट्यूट के ठीक बाहर नेशनल हाइवे पर हुई एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. 4 अक्तूबर से NIT के छात्र आंदोलन पर बैठ गए कि नेशनल हाईवे पर कालेज होने के कारण रास्ता पार करते हुए कई बार छात्र दुर्घटना के शिकार होते होते बच जाते हैं. 54 दिन हो गया है. नीलम मीणा अभी भी अस्पताल में हैं. छात्रों की अपनी मांग के प्रति कमिटमेंट देखिए, वो अपनी सहपाठी के साथ हुई नाइंसाफी को आज तक नहीं भूले. उनका कहना है कि इतना होने के बाद भी कोई नीलम से मिलने नहीं आया. अब ये छात्र अपना आंदोलन लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आ गए हैं. सुशील महापात्रा जंतर मंतर गए और उत्तराखंड से अपना आंदोलन दिल्ली लेकर आए छात्रों से बात की. देखिए पूरी स्टोरी.
from Videos https://ift.tt/2rcarVj
No comments:
Post a Comment