ऐसा बहुत कम होता है कि गले मिलने पर हंगामा हो अंजाम गलियारा बनाने पर ख़त्म हो. यह करिश्मा गुरु नानक देव के नाम पर ही हो सकता है. भारत और पाकिस्तान जहां सीमाओं पर बंकर बनाते रहे हैं, पहली बार गलियारे भी बनाएंगे. ताकि सिख श्रद्धालु आते जाते रहें. दोनों मुल्कों के संबंध ने कई दौर देखे हैं. इस झगड़े को भारत-पाकिस्तान के अलावा हिन्दू मुसलमान का भी बना दिया जाता है ताकि उत्तर भारत की राजनीति में नेताओं के भाषण में कुछ जोश आ सके. दो देश एक दूसरे को दुश्मन जान कर लड़ते रहे, लेकिन सिख समुदाय ने दोनों से ही अपने लिए गलियारा मांग लिया. ऐसी कामयाबी टकराव के इतिहास में बहुत कम देखी गई है. यह गलियारा भारत पाकिस्तान की सीमा पर एक कविता की तरह मौजूद होगा. एक संभावना की तरह कि जो लोग गले मिलने से कतराते थे, वो गलियारा बनाते देखे गए. राजनीति कुछ और कराती है और नियति कुछ और. देखिए रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम.
from Videos https://ift.tt/2FJkGKR
No comments:
Post a Comment