रफाल सौदे के विवाद में एक नया एंगल और आ गया है. अनिल अंबानी की कंपनी को दास्सो एविएशन का पार्टनर बनाए जाने के अलावा, इसकी कीमत को लेकर भी राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि यूपीए के समय विमान की जो कीमत लगाई गई थी, उस कीमत में 126 विमान आने थे मगर एनडीए ने जो सौदा किया है उसमें अब 36 विमान आएंगे. राहुल गांधी के अनुसार 500 करोड़ का विमान 1600 करोड़ का हो गया है. सरकार अपनी तरफ से कीमत नहीं बताती है. मगर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि यूपीए की तुलनाम में 9 प्रतिशत कम दाम पर रफाल विमान ख़रीदे गए हैं.
from Videos https://ift.tt/2QdPlQW
No comments:
Post a Comment