Wednesday, October 4, 2023

छत्रपति शिवाजी के 'बाघ के पंजे' को वापस लाने के लिए महाराष्ट्र के मंत्रियों ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उदय सामंत ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के 'वाघ नख' (बाघ का पंजा) को तीन साल के लिए भारत वापस लाने के लिए लंदन में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुनगंटीवार ने कहा, "हमें इसे मुंबई, सतारा, कोल्हापुर, नागपुर और संभाजी नगर में प्रदर्शित करने की अनुमति मिल गई है." बॉक्स शिलालेख में उल्लेख है कि छत्रपति शिवाजी ने मुगल जनरल अफजल खान को मारने के लिए 'वाघ नख' का इस्तेमाल किया था.
 

from Videos https://ift.tt/rILSMHa

No comments:

Post a Comment