Sunday, August 22, 2021

मुश्किल हालातों के बीच IAF का विमान 168 यात्रियों को लेकर पहुंचा भारत, हिंडन एयरबेस से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट...

काबुल से 168 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ वायुसेना का विमान आज हिंडन एयरबेस पहुंचा. विमान में 107 भारतीय नागरिक हैं जबकि 24 अफगानी नागरिक और दो सांसद भी हैं, जो कि सिख समुदाय से आते हैं. एक महिला सांसद हैं अनारकली. काबुल एयरपोर्ट पर जिस तरह के हालात हैं ऐसे में भारतीय नागरिकों और भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगानियों को निकालना मुश्किल काम है. देखिए हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट...

from Videos https://ift.tt/3D5mrvx

No comments:

Post a Comment