Tuesday, August 24, 2021

काबुल के गुरुद्वारे से दिल्ली आए तीन गुरुग्रंथ साहिब

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आज भी 25 भारतीय सहित 78 लोग भारत वापस आए हैं. इन सभी को पहले भारतीय वायुसेना के विमान से तजाकिस्तान की राजधानी दुशानबे ले जाया गया था. अफगानिस्तान से आई इस फ्लाइट में तीन गुरुग्रंथ साहिब को भी लेकर आया गया है. ये तीनों गुरुग्रंथ साहिब काबुल के गुरुद्वारे में वहां के सेवादार लेकर आए हैं.

from Videos https://ift.tt/3ycJ7X1

No comments:

Post a Comment