Saturday, August 21, 2021

देश-प्रदेश : पालघर में कफन के लिए उधार के बदले खेत में मजदूरी, आखिर में तंग आकर की खुदकुशी

मुंबई से सटे पालघर में 48 साल के गरीब आदिवासी कालूधर्मा पवार ने खुदकुशी कर ली है. कालूधर्मा पहले अपने बेटे की मौत पर शव के कफन के लिए गांव के ही रामदास नाम के व्यक्ति से 500 रुपये उधार लिए थे. बदले में रामदास ने कालू को अपने खेत में मजदूरी के लिए रखा था. रामदास कालूधर्मा को बहुत परेशान करता था और इसी से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. अब कालू की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रामदास के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

from Videos https://ift.tt/3B1J5TK

No comments:

Post a Comment