किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच तीन बार्डरों पर सहमति बन गई है. सिंघू बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी, जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी. टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नागलोई, नजफगढ, ढांसा, बादली होते हुए केएमपी पर चली जाएगी. गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए दुहाई यूपी में चली जाएगी.
from Videos https://ift.tt/3iGC5DD
No comments:
Post a Comment