सुशांत सिंह राजपूत केस की (Sushant Singh Rajput Death Case) जांच के लिए आज मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम एक युवक को सांताक्रूज में डीआरडीओ और एयरफोर्स के गेस्ट में लेकर आई, बता दें कि यहां ही सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. अभी सीबीआई की टीम बांद्रा डीसीपी की दफ्तर पहुंच चुकी है. लेकिन इस टीम के साथ वो युवक नहीं था जिसे DRDO-एयरफोर्स गेस्ट लाया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि उस युवका बयान वहीं लिया जा रहा है.
from Videos https://ift.tt/2E3nen7
No comments:
Post a Comment