देश में कोई सरकार आ जाए लेकिन किसानों की समस्या कभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. पहले किसान कर्ज लेता है, फिर बुआई करता है, फसल की देखभाल करता है. लेकिन हर साल की तरह अचानक पानी आ जाता है औऱ खेत में खड़ी फसल को चौपट कर देता है. इसे दैवीय आपदा नहीं बल्कि इंसानी लापरवाही कहा जा सकता है. क्योंकि बारिश से पहले नहरों की सफाई नहीं होती है और बारिश के समय उनके किनारे टूट जाते है और पानी खेतों में घुस जाता है. कहानी तो पंजाब के फजिल्का की है लेकिन कमोबेश यही हाल पूरे देश का है.
from Videos https://ift.tt/32wDRQj
No comments:
Post a Comment