नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में देशभर में एक महीने से ज्यादा वक्त से प्रदर्शन जारी हैं. CAA के विरोध को लेकर दिल्ली का शाहीन बाग खासा सुर्खियों में है. यहां बच्चों से लेकर 90 साल की महिलाएं भी धरना प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, उनका धरना खत्म नहीं होगा. विपक्षी दल भी इस कानून के खिलाफ मोदी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस समेत अधिकतर राजनीतिक दल इस संशोधित कानून को संविधान के खिलाफ बता रहे हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर रविवार को जयपुर में थे. यहां 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' में उन्होंने अपनी स्पीच में एक बार फिर CAA का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर CAA के बाद NRC लागू हो जाता है तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जीत जाएंगे.
from Videos https://ift.tt/2RUQijh
No comments:
Post a Comment