26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड में कैप्टन तानिया शेरगिल परेड का नेतृत्व कर रही हैं. खास बात ये है कि वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी की अफसर हैं जो सेना में सेवा दे रही हैं. तानिया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा "डर जैसा कुछ भी नहीं लग रहा है क्योंकि इस चीज की तैयारी मैं बहुत महीनों से कर रही हूं. मैंने इतनी मेहनत की है कि किसी तरह का दबाव या नर्वसनेस नहीं है." तानिया ने कहा, "जब आप सेना में होते हैं तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप महिला हैं या पुरुष. अगर आप योग्य होते हैं तो आपको मौका जरूर मिलता है." उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि वे अपनी परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो सेना में सेवा दे रही हैं.
from Videos https://ift.tt/2TRI8v0
No comments:
Post a Comment