अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी की दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की छवि को नुक़सान हो सकता है. एक तस्वीर किराड़ी की है और दूसरी तस्वीर गोकुलपुरी की. अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर चल रही जनसभा के दौरान किराड़ी में बीजेपी के दो गुटों के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इतना ही नहीं, मंच पर जमकर लात-घूसे भी चले. मारपीट और हंगामे के बाद सभा रद्द कर दी गई. इस पर भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ''एक-दो ऐसी घटनाएं घटी जिसपर नज़र है. ये मारामारी टिकटों को लेकर है क्योंकि हम सत्ता में आ रहे हैं. अनाधिकृत कॉलोनी पर खुशखबरी बहुत जल्द ही केंद्र सरकार दे सकती है और उसी के कार्यक्रम में ये मारपीट सामने आई है. ये ऐसी घटना है जो बीजेपी के संस्कार से मेल नहीं खाती है. हम चिंतित हैं.''
from Videos https://ift.tt/2kIUDJV
No comments:
Post a Comment