Monday, September 30, 2019

IVF के जरिए बेटा पैदा करने के लिए भेजते थे विदेश

दिल्ली के करोल बाग में लिंग जांच की शिकायत मिलने के बाद राज्य पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने कॉल सेंटर पर छापा मारा है. छापा मारने के बाद पता चला कि इस कॉल सेंटर से महिलाओं को IVF से बेटा पैदा करने के लिए विदेश भेजा जाता था. देश भर के करीब 100 IVF सेंटर से था इस कॉल सेंटर का टाइअप था. यह कॉल सेंटर दो साल से चल रहा है और अब तक करीब 6 लाख मरीजों को विदेश भेज चुका है. कॉल सेंटर का मालिक IIT इंजीनियर है. कॉल सेंटर में करीब 300 लोग काम करते हैं. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहे हैं

from Videos https://ift.tt/2mAlU2k

No comments:

Post a Comment