भारत में बने तेजस लड़ाकू विमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी. इस मौके पर विमान उड़ाने वाले एयर वाइस मार्शल एन तिवारी ने कहा, 'यह मेरे लिए बड़ा मौका और सम्मान की बात थी. रक्षा मंत्री ने 4-5 कंट्रोल किये. हमारे निर्देशों का उन्होंने पालन किया. हमने उन्हें सेफ्टी समेत कई महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जानकारी दी.' उड़ान भरने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे पहली बार तेजस में बैठने का मौका मिला. मैं कैप्टन से लगातार बातचीत करता रहा. हमारी उड़ान बिना बाधा के सहजता से भरी हुई थी. मैं उड़ान का आनंद ले रहा था. मैंने उसके करतब भी देखे और मैं देश के वैज्ञानिकों, एचएएल, आडा समेत सभी को बधाई देना चाहता हूं.'
from Videos https://ift.tt/2QiskRJ
No comments:
Post a Comment