Sunday, June 23, 2019

मायावती ने भाई को पार्टी का उपाध्यक्ष, भतीजे को समन्वयक बनाया

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाने की घोषणा की है. मायावती ने लखनऊ अपने आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बसपा में बड़े संगठनात्मक बदलाव की घोषण की. पार्टी में दो राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को भी राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी. रामजी गौतम भी मायावती के भतीजे हैं. इसके साथ ही मायावती ने सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा में पार्टी का नेता और दानिश अली को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. इसके अलावा गिरीश चंद्र को लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है.

from Videos http://bit.ly/31OXpyc

No comments:

Post a Comment