Monday, June 24, 2019

गोवा में मानसून के स्वागत के लिए शुरु हुआ 'साओ जाओ फेस्टिवल'

गर्मी से परेशान पूरे देश में इस समय मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन गोवा में मानसून का इंतजार और स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में होता है. यहां के लोग मानसून का स्वागत करने के लिए साओ जाओ फेस्टिवल ('SAO JOAO' FESTIVAL) का आयोजन करते हैं, जिसमें मुख्य रुप से लोग आसपास के कुओं में छलांग लगाते हैं. हालांकि कुओं की जगह तमाम लोग अब स्वीमिंग पूल में ही छलांग लगाकर इसका आनंद ले लेते हैं. सेंट जॉन डि बतिस्ता के नाम पर पड़ने वाले इस फेस्टिवल में गोवा के अधिकतर लोग हिस्सा लेते हैं और बारिश की फुहारों में मस्ती करते है.

from Videos http://bit.ly/2Nbm6l4

No comments:

Post a Comment