Saturday, June 22, 2019

सीबीआई ने 2009 की विमान डील में हुए भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया केस

सीबीआई ने 2009 में 75 बेसिक एयरक्राफ़्ट खरीदने की डील में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर एक केस दर्ज किया है. FIR में हथियार सौदे के कथित बिचौलिए संजय भंडारी का भी नाम है, जो मेसर्स ऑफ़सेट इंडिया सॉल्यूसंश प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वायु सेना, रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों और स्विटज़रलैंड की पिलेटस एयरक्राफ़्ट लिमिटेड के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है. इस डील में 339 करोड़ की किकबैक का मामला सामने आया है.

from Videos http://bit.ly/2WVqAf1

No comments:

Post a Comment