राघव चड्ढा ने कहा कि आज से एक हफ्ते पहले एक अखबार में खबर छपी थी कि गौतम गंभीर दिल्ली के सबसे अमीर और राघव चड्ढा सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. राघव ने कहा कि मेरे पास न तो अपनी गाड़ी है, न कोई जमीन है और न कोई बंगला. मेरे पास सिर्फ थोड़ी बहुत संपत्ति है. मैंने अपने इलेक्शन को फंड करने के लिए चंदा जुटाया. मैं मॉर्डन स्कूल से पढ़ा. मेरे स्कूल से पिछले 60 साल में जो लोग ग्रेजुएट हुए हैं उनसे मैंने संपर्क किया. मैं पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं. मैंने उत्तर भारत के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क किया. अपने परिवार वालों से संपर्क किया. मैं आम आदमी पार्टी को पिछले कई सालों से चंदा देने वाले लोगों तक भी पहुंचा. राघव ने कहा कि हमें कम चंदा चाहिए. राघव ने कहा कि बिना बड़ी पूंजी और बिना कॉरपोरेट की मदद से चुनाव लड़ा भी जा सकता है और जीता भी जा सकता है.
from Videos http://bit.ly/2PIj99d
No comments:
Post a Comment