Friday, April 26, 2019

रणनीति : क्या ये चुनाव NDA बनाम राहुल है?

वाराणसी में पीएम के रोड शो में भगवा का समंदर हम सबने देखा. शुक्रवार को नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन दिखा सहयोगियों का. देश भर से NDA के बड़े नेता वाराणसी पहुंचे. जबकि जब राहुल गांधी ने नामांकन भरा था तो सिर्फ परिवार मोजूद था. तथाकथित महागठबंधन के कोई नेता मौजूद नहीं थे बल्कि सिर्फ गांधी परिवार मौजूद था. वाराणसी में शिरोमणि अकाली दल के चीफ प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे सभी मौजूद थे. NDA का शक्ति प्रदर्न देखकर ये सवाल उठता है कि क्‍या ये मोदी बनाम गठबंधन चुनाव है या गठबंधन बनाम गठबंधन या फिर NDA बनाम राहुल.

from Videos http://bit.ly/2XJDnSF

No comments:

Post a Comment