भारतीय फिल्मों में अनेक किरदार निभाने वाले आशुतोष राणा ने एनडीटीवी के 'ये फिल्म नहीं आसां' प्रोग्राम में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बदलते दौर में विलेन भी कॉमिक बन गया. किरदार अगर इंटरेस्टिंग हो तो एक्टर को उसे जरूर करना चाहिए. न कि उसे सिर्फ हीरो या विलेन के ही किरदार में बंधना चाहिए. पुराने विलन पूरे लश्कर के साथ होते हैं. विलेन का रुतबा भय में ही है.
from Videos http://bit.ly/2XOviMw
No comments:
Post a Comment