Monday, April 1, 2019

योगी ने भारत की सेना को मोदी की सेना बताया

16 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ़ के जवानों के काफ़िले पर हुआ? सरकार के बहुत सारे दावों के बावजूद हमारे 40 से ज़्यादा सिपाही शहीद हो गए. इसी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर जाकर बालकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया. लेकिन सैनिकों की शहादत हो या उनका शौर्य- बीजेपी जैसे सबको अपने सियासत के सामान में बदल देने पर तुली है. पाकिस्तान के एफ-16 को गिराने वाले जांबाज़ पायलट अभिनंदन की वापसी को भी इन्होंने चुनावों में अपनी वापसी का रास्ता बना लिया. बीजेपी नेता ओपी शर्मा विंग कमांडर अभिनंदन का फोटो लगाकर घूमते देखे गए तो चुनाव आयोग की डांट खा गए. उसी आसपास बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी सेना की वर्दी में नज़र आए. चुनाव आयोग ने साफ़ कहा है कि सेना से जुड़ी कार्रवाइयों का नेता अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल न करें. लेकिन क्या कोई सुनने वाला है? ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा में योगी आदित्यनाथ ने जो भाषण दिया, उसमें भारतीय सेना को मोदी की सेना बताया. उनके पूरे कार्यक्रम में एतराज़ लायक बातें और भी थीं.

from Videos https://ift.tt/2FG547t

No comments:

Post a Comment