मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की एक खदान में 13 दिसंबर से फंसे हुए खनिकों में से एक और शव का पता नौसेना के गोताखोरों ने लगाया है.जिला उपायुक्त एफ एम डोप्थ ने ने बताया कि भारतीय नौसेना ने हमें जानकारी दी है कि तड़के तीन बजे एक और शव का पता चला है और यह मुख्य शाफ्ट से 280 फुट दूर है'' उन्होंने बताया कि शव सड़ चुका है.
from Videos http://bit.ly/2ResNzy
No comments:
Post a Comment